कुंदन कुमार, पटना. लोकसभा में आज बुधवार (2 अप्रैल) को वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया. इसमें जेपीसी द्वारा किए गए 20 संशोधनों पर पक्ष और विपक्ष में चर्चा जारी है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद के अंदर लालू यादव के 2010 के बयान को पढ़कर सुनाया, जिसमें लालू वक्फ बोर्ड पर कड़ा कानून बनाने की बात कर रहे थे. अब इसपर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद की प्रतिक्रिया सामने आई है.
‘शाह ने देश और लोकसभा को किया गुमराह’
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा लालू जी के भाषण को कोट करके जिस तरह से प्रस्तुत किया है, यह कहीं ना कहीं देश और लोकसभा को भी गुमराह किया गया है, जबकि लालू जी ने भाषण 2010 में दिया था और अमित शाह 2013 के संदर्भों की चर्चा कर रहे थे, इस तरह से भ्रम की राजनीति करके कहीं ना कहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने देश और देशवासियों को गुमराह किया है.
बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप
एजाज अहमद ने आगे कहा कि, इसके लिए वह (अमित शाह) देश के लोगों से और लालू के बयान से इस तरह गुमराह करने वाले बयान के लिए माफी मांगे. क्योंकि उन्होंने वक्फ संपत्ति जो दूसरे लोगों के द्वारा हड़पी जा रही हैं, उसको बचाने के लिए कहा था कि वक्फ को और अधिकार देने की आवश्यकता है और इसके लिए कड़ा कानून लाने की आवश्यकता है, जिससे वक्फ को ऐसी संपत्तियों को बचाने का अधिकार मिल सके. ताकि ऐसे वक्फ संपत्ति हड़पने वाले लोगों को सजा दिलाई जा सके. इन्होंने डाक बंगला के शिया वक्फ बोर्ड के मामले का जिक्र भी किया था. उसको तोड़-मरोड़ कर भाजपा और जदयू के नेता प्रस्तुत कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में अपराधी बा, अपराधी के बन्दूक में गोली बा…राजद ने एक बार फिर से क्राइम बुलेटिन जारी कर बिहार सरकार को घेरा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें