एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) का टीजर आज रिलीज हो गया है. सामने आए टीजर में दोनों के बीच इंटेंस लव स्टोरी का प्यार और जंग साफ नजर आ रहा है.

प्यार-रोमांस से लेकर दर्द और नफरत तक की कहानी

बता दें कि जोरदार बारिश के सीन से टीजर की शुरुआत हो रही है, जहां सभी लोग छाता लिए हुए खड़े हैं. फिर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) की झलक देखने को मिल रही है. तभी एक्टर की आवाज में सुनाई देता है – ‘तेरे लिए मेरा प्यार तेरा भी मोहताज नहीं. ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं.’ टीजर देखकर समझ आ रहा है कि एक इंटेंस लव स्टोरी हैं, जिसमें प्यार और रोमांस से लेकर दर्द और नफरत तक देखने को मिलेगी.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

हर्षवर्धन को तबाह करेंगी सोनम

1 मिनट 40 सेकंड के इस टीजर में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) के बीच प्यार से लेकर नफरत तक की कहानी देखने को मिल रहा है. रोमांस से शुरुआत हुए इस टीजर के अंत तक दोनों एक-दूसरे से नफरत करने लगते हैं. टीजर के अंत में एक्ट्रेस कह रही है कि ‘मेरे दिल में तेरे लिए मोहब्बत नहीं सिर्फ नफरत है. तुझे तबाह जो कर देगी वो इस दीवानी की दीवानियत है.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

मिलाप जावेरी ने किया है निर्देशन

बता दें कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) का निर्देशिन मिलाप जावेरी ने किया है. इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) लीड रोल में नजर आएंगे. ये एक रोमांटिक-लव स्टोरी होने वाली है. जो 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.