राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज राजधानी के पुलिस मैदान में पुलिस परिवार के साथ पौधे रोपे। पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 23वीं एवं 25वीं वाहिनी सशस्त्र बल में पौधारोपण किया।

सीएम डॉ मोहन के पहुंचने पर पुलिस बैंड से स्वागत हुआ। बच्चियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। पुलिस की ओर से 500 पौधे रोपे गए। इस असर पर सीएम डॉ मोहन ने कहा कि- पीएम ने एक पेड़ लगाने की प्रेरणा दी है। यह जनअभियान का हिस्सा बन गया। 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने के अभियान का हिस्सा बनेंगे। कहा- पौधा लगाने से काम नहीं चलेगा, पेड़ बनने तक उसकी चिंता करना होगी। पुलिस के अंदर की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार सेंसिटिव है। बजट में 7500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। दक्षता के साथ पुलिस नक्सलवाद मूवमेंट को लेकर पुलिस ने बेहतर काम किया है। पुलिस ऐसे ही संवेदनशीलता के साथ काम करेगी। पुलिस इसी तरह से काम करती रहे, सरकार सपोर्ट करती रहेगी।

शिक्षा विभाग में लाखों का भ्रष्टाचारः लोकायुक्त ने तत्कालीन DEO को जारी किया नोटिस,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m