![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रवि साहू, नारायणपुर। छेरीबेड़ा एकलव्य आवासीय विद्यालय में मामूली बात पर शनिवार शाम 9वीं के एक छात्र और 12वीं के छात्र के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि सीनियर छात्र ने जूनियर छात्र की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. घटना के वक्त छात्रावास से सभी जिम्मेदार नदारत थे. पीड़ित छात्र के परिजनों ने घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसे भी पढ़ें : CG BREAKING: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद,1 माओवादी को उतारा मौत के घाट
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-30-at-18.38.19_a6c91df3-1024x576.jpg)
जानकारी के अनुसार, जख्मी होने के बाद पीड़ित छात्र विशाल पोटाई ने पिता बैजनाथ पोटाई को दूसरे का फोन मांगकर जानकारी दी. लेकिन परिजनों ने पहले पहल मामूली विवाद समझकर अनदेखा कर दिया, जिसके बाद छात्र ने अपने सूजे हुए चेहरे व हाथ-पैर पर लगे चोट का फोटो खींचकर परिजनों को भेजा. बच्चे की हालत देखते हुए परिजन आनन-फानन में छेरीबेड़ा छात्रावास के लिए निकले.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/eklavya-01-1024x576.jpg)
इसे भी पढ़ें : बिलासपुर के शराबी टीचर का एक और वीडियो आया सामने, चंद दिनों पहले स्कूल में ‘पैग मारते’ कैमरे में हुआ था कैद
परिजनों का आरोप है कि घटना शाम 6.30 की है, और रात 9.30 बजे छात्रावास पहुंचने पर भी वहां कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था. न ही बच्चे को प्राथमिक उपचार दिया गया था. पिता विशाल पोटाई ने बताया कि मैं छात्रावास से अपने पुत्र को लेकर बेनूर थाना में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, जिसके बाद रात 11.20 पुलिस जिला अस्पताल इलाज के लिए ले गई. वहीं पूरे मामले पर जवाबदार आदिवासी विकास शाखा में पदस्थ सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेव से जानकारी लेने संपर्क किया गया तो उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक