महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथग्रहण हो गया है. दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में शपथग्रहण समारोह हुआ जिसमें सीएम देवेन्द्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे व अजित पवार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. फडणवीस के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के दूसरे ऐसे नेता हैं, जो सीएम के बाद डिप्टी सीएम बने. इससे पहले शिंदे की सरकार में देवेन्द्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने थे। इस बार देवेन्द्र फडणवीस की सरकार में शिंदे डिप्टी सीएम बने है. शपथ से पहले उन्होंने बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे का नाम लिया और पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया.

देवेन्द्र और शिंदे के बाद एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. 1 बार के सासंद व 33 सालों से विधायक पवार छठी बार डिप्टी सीएम बने. वह महायुति और महाविकास अघाड़ी की सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके हैं.

‘मैं देवेन्द्र गंगाधर राव फडणवीस…’ तीसरी बार फडणवीस ने ली CM पद की शपथ, शिंदे व अजित पवार बने डिप्टी सीएम, PM मोदी- छत्तीसगढ़ CM साय समेत 2 हजार अतिथि हुए शामिल

मंत्रियों ने शपथ नहीं ली
सीएम और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा किसी मंत्री को शपथ नहीं दिलाई गई. हालांकि महायुति के बीच कैबिनेट बंटवारे को लेकर 6-1 का फॉर्मूला तय हुआ है. यानी 6 विधायक पर एक मंत्री पद मिलेगा. इसके तहत भाजपा को 20 से 22 मंत्री पद, एकनाथ शिंदे गुट को 12 और अजित पवार गुट को 9 से 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं.

Maharashtra CM Oath Ceremony Live: महाराष्ट्र सीएम के शपथग्रहण में लगा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का मेला, राजनीति-क्रिकेट और उद्योगपति के कई धुरंधर भी पहुंचे

महायुति ने 230, MVA ने 46 सीटें जीतीं

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 23 नवंबर को रिजल्ट आया. महायुति को 230 सीटें मिलीं. इसमें भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और NCP को 41 विधायक जीते. वहीं महाविकास अघाड़ी (MVA) को 46 और अन्य को 12 सीटें मिलीं. MVA में शिवसेना (UBT) 20, कांग्रेस 16 और शरद पवार की NCP को 10 सीटों पर जीत मिली. बहुमत का आंकड़ा 145 है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H