बीएमसी चुनाव 2025: मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर Shiv Sena शिंदे गुट और BJP के बीच सीट बंटवारे पर पहली औपचारिक बैठक होने जा रही है. सीट बंटवारे को लेकर पहली अहम बैठक होने जा रही है. ठाणे और बीएमसी चुनावों को देखते हुए सभी दल एक्शन मोड में आ गए हैं. महाराष्ट्र में महानगरपालिका चुनावों का ऐलान होते ही राजनीति में हलचल तेज हो गई है. मुंबई और ठाणे जैसे बड़े महानगरों में सत्ताधारी और विपक्षी दल अपने अपने अनुसार रणनीति बनाने में जुट गए हैं. इस पूरे घटनाक्रम का केंद्र सीट बंटवारा, गठबंधन की मजबूती और चुनावी तैयारी है. विशेष तौर पर मुंबई में शिवसेना शिंदे गुट और बीजेपी के बीच होने वाली पहली बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. चुनावी घोषणा का बिगुल बजते ही सभी दल एक्शन मोड में आ गए हैं और लगातार बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.
बैठक में Shiv Sena की ओर से मंत्री उदय सामंत, पूर्व सांसद राहुल शेवाळे और राज्यमंत्री योगेश कदम शामिल होंगे. वहीं BJP की तरफ से मंत्री आशिष शेलार, मुंबई अध्यक्ष अमित साटम, विधायक प्रविण दरेकर और अतुल भातखळकर मौजूद रहेंगे. शिवसेना की ओर से बातचीत की शुरुआत 50-50 फार्मूले के साथ की जाएगी. शिवसेना के पास 2012 और 2017 को मिलाकर कुल 125 पूर्व पार्षद रहे हैं, जबकि बीजेपी ने 2017 के चुनाव में अपने दम पर 82 पार्षद जिताए थे. इस बार बीजेपी ने 100 के पार जाने का नारा दिया है. दूसरी ओर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे गठबंधन में बने रहेंगे.
महानगरपालिका चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज ठाणे के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी पुराने हेड्स, डिपार्टमेंट हेड्स, ब्रांच हेड्स, विधायक, सांसद और पूर्व कॉर्पोरेटर्स को चुनावी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. चुनावी घोषणा होने के बाद शिंदे एकदम से बेहद ऐक्टिव मूड में चल रहे है. बताते चले कि ठाणे में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा जाएगा, इसलिए सीट बंटवारे, कैंपेनिंग, बड़ी जनसभाओं और इच्छुक उम्मीदवारों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. आज शाम ठाणे के टिप टॉप प्लाजा में यह बैठक बुलाई गई है, जिसे चुनावी तैयारी का शुरुआती रोडमैप माना जा रहा है.
कांग्रेस ने भी महानगरपालिका चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तेज कर दी है. नगर निगम क्षेत्रों के जिला कांग्रेस अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों की बैठक आज मंगलवार 16 दिसंबर को दोपहर 1 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की अध्यक्षता में होगी. महायुति की बैठकों के बाद अब कांग्रेस भी एक्शन में है. वहीं बीएमसी चुनाव के लिए बीजेपी ने घटक दलों के साथ पहले दौर की बातचीत शुरू कर दी है. बीजेपी, शिवसेना और आरपीआई आठवले के साथ चर्चा करेगी, जो महायुति की घटक पार्टियां हैं. दोपहर 12 बजे बीजेपी और आरपीआई के बीच बैठक होगी, इसके बाद दोपहर 2 बजे बीजेपी और शिवसेना के बीच पहले दौर की बातचीत होगी. ये सभी बैठकें दादर स्थित वसंत स्मृति कार्यालय में आयोजित की जाएंगी, जहां से गठबंधन की चुनावी दिशा तय होगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


