महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सीएम ऐलान करने के बाद कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अब अपनी शिवसेना के नेताओं की बैठक ले रहे है. बैठक में शिंदे फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नही इस बात पर फैसला ले सकते है. महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में यह चर्चा है कि शिंदे बैठक के बाद कुछ ऐलान कर सकते है.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे अटकलों पर विराम लग गया है. बुधवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गई. इसके बाद फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार एक ही गाड़ी में बैठकर राज्यपाल राधाकृष्णन के पास पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया. तीनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जिसमें शिंदे ने अपने एक बयान से फिर पेंच फंसा दिया. उन्होंने कहा कि वह शपथ लेंगे या नहीं, इसका फैसला शाम तक करेंगे.
इस बीच शिंदे अब अपनी पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे आज रात तक यह तय कर लेंगे वह फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होंगे या नहीं. यानि यह अब भी तय नही नही हैं कि शिंदे डिप्टी सीएम के तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल होंगे!
Jharkhand: हेमंत 2.0 में ये बनेंगे मंत्री? जानिए कौन है रेस में शामिल
बताया जा रहा है कि उनकी पार्टी के नेता उन्हें सरकार में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अपने सहयोगियों (फडणवीस और अजित पवार) पर दबाव बनाने की जरूरत है. साथ ही शिवसेना एकनाथ शिंदे के लिए सम्मानजनक पद की मांग कर रही है. इससे यह साफ हैं कि उनकी नजर अभी भी गृह मंत्रालय और अन्य दूसरे बड़े मंत्रालयों पर है.
एकनाथ शिंदे पर फंसा पेच, मंत्रिमंडल में शामिल होने पर संस्पेस
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर संस्पेंस तो खत्म हो गया लेकिन शिंदे मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे या नही यह अब तक क्लियर नहीं हो पाया है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद देवेंद्र फडणवीस द्वारा किए प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी फडणवीस ने शिंदे से मंत्रिमंडल में रहने की गुजारिश की है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें