BMC Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब देश की सबसे बड़ी बजट वाली मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव पर सभी दलों की नजर है. बीजेपी की नजर अब मेयर पद पर है. बीएमसी चुनाव जीतने BJP किसी भी हद तक जा सकती है. BMC चुनाव में भाजपा के लिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का रोल अहम हो सकता है. 25 वर्षों से बीएमसी पर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का कब्जा है. उद्धव का किला ढहाने के लिए एकनाथ शिंदे को बीजेपी आगे ला सकती है.

चीन में hMPV का कहर जारी: वायरस के बढ़ते प्रकोप पर भारत में भी अलर्ट, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव को शिकस्त देने के बाद एकनाथ शिंदे अब बीएमसी चुनाव में ठाकरे (Uddhav Thackeray) को पराजित करने की योजना बना रहे है. उद्धव से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे नए साल में नयी चुनौतियों का सामना करने के रणनीति तय कर ली है. आने वाले कुछ दिनों में शिंदे बीएमसी चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के नेताओं से चर्चा कर सकते है.

जैनम मानस भवन में श्रीमद्भागवत कथा: तीसरे दिन रमेश भाई ओझा ने की भागवत के अर्थ की व्याख्या, प्रदेश ही नहीं देशभर से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बता दें कि बीएमसी में पिछले 25 सालों से उद्धव ठाकरे का कब्जा रहा है. लेकिन अब शिवसेना टूटने के बाद परिस्थितियां बदल चुकी है. शिवसेना का आधे से ज्यादा सांसद, विधायक और पूर्व नगर सेवक शिंदे के साथ गुट में शामिल हो गए हैं. इसलिए शिंदे उद्धव ठाकरे ज्यादा मजबूत नजर आ रहे है. बीएमसी चुनाव में शिंदे महायुति गठबंधन से लड़गे ऐसे में बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच ही मुख्य टक्कर होगी. एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी चुनाव में अहम रोल निभा सकती है. शिंदे की शिवसेना बीएमसी चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है.

Khelo India Winter Games 2025: खेलो इंडिया विंटर गेम्स के लिए तारीखों का ऐलान, लद्दाख में 23 जनवरी से होगी पहले चरण की शुरुआत

बीएमसी में 2012 तक बीजेपी और ठाकरे की शिवसेना का गठबंधन रहा. वहीं 2017 में बीजेपी और शिवेसना ने अलग-अलग चुनाव लड़ा हालांकि चुनाव के बाद एक साथ आ गए. 2012 में मुंबई नगर निगम में बीजेपी के 21 नगर सेवक थे. लेकिन अलग-अलग चुनाव लड़ने के दौरान 2017 में जोरदार वापसी के साथ नगर सेवकों की संख्या बढ़कर 82 हो गई. नगर निगम में दो दशक से ज्यादा समय से सत्ता पर काबिज शिवसेना 84 सीटों पर अटकी हुई है.

वोटर लिस्ट से कब हटता है नाम? आप नेता संजय सिंह के आरोपों पर चुनाव आयोग का आया जवाब, बताई पूरी प्रक्रिया

शिंदे की होगी अहम भूमिका?

एकनाथ शिंदे के साथ आने के बाद बीजेपी विधानसभा की तरह ही बीएमसी में भी उद्धव ठाकरे की शिवसेना की सीटों पर नजर बनाई हुई है. शिंदे की टीम का फोकस उन 84 सीटों रहेगा जहां 2017 में उद्धव ठाकरे को जीत मिली थी. इन सीटों को अगर शिंदे की शिवसेना ने अपने पाले में ले लिया तो बीएमसी में बीजेपी का कब्जा बड़ी आसानी से हो जाएगा. इस लिहाज से एकनाथ शिंदे का भूमिका बीएमसी चुनाव में महत्वपूर्ण हो सकती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m