Maharashtra: महायुति सरकार में फिर एक बार तकरार की खबरे सामने आ रही है. महाराष्ट्र के दोनों डिप्टी सीएम के बीच मतभेद खुलकर सामने आने लगे हैं. इस बीच डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शनिवार को पुणे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है. बैठक में शिंदे ने वित्त विभाग से संबंधित फाइलों की मंजूरी में हो रही देरी को लेकर चिंता व्यक्त की है. दरअसल, वित्त विभाग उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) के पास है. शाह और शिंदे की बैठक के बाद महाराष्ट्र की महायुति सरकार में फंड आवंटन को लेकर चल रही खींचतान की सियासी गलियारों में चर्चा तेज है.
दिल्ली में इस दिन से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, 477 पंपों पर लगाए गए कैमरे
जानकारी के मुताबिक एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री शाह के साथ इस बैठक में वित्त विभाग से संबंधित फाइलों की मंजूरी में हो रही देरी को चर्चा की. डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, शिवसेना के मंत्रियों और विधायकों की विकास योजनाओं की फाइलें लंबे समय तक अटकी रहती हैं, जिससे जरूरी प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने महायुति के सहयोगियों के बीच ‘समानता और पारदर्शिता’ की बात दोहराई और कहा, फंड वितरण और फाइल मंजूरी में निष्पक्षता होनी चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल (MSRTC) के कर्मचारियों के वेतन भुगतान में आई हालिया अड़चन का भी जिक्र किया. यह मामला तब सुलझा, जब खुद शिंदे ने हस्तक्षेप किया और वित्त सचिव से बात की.
बता दें कि शिवसेना के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक के अधीन महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) के कर्मचारियों के वेतन में फंडिंग संबंधी मुद्दों के कारण देरी हो रही थी. इस मामले को शिंदे द्वारा वित्त सचिव के साथ सीधे हस्तक्षेप के बाद सुलझाया गया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक