Mahayuti CM Candidate In Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बड़ा खुलासा किया है। एकनाथ ने कहा कि मैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं। हमारी रेस इस बात की है कि महायुति को बहुमत से सरकार में लाना है। प्रदेश का विकास करना, लोगों के जीवन में सुधार लाना है।

मैं ये चाहता हूं कि जनता को क्या मिलेगा
उन्होंने सीएम कौन बनेगा के सवाल पर कहा कि वो पता चलेगा। मैं प्रदेश का भला चाहता हूं। मुझे क्या मिलेगा, इससे महाराष्ट्र की जनता को क्या मिलेगा, हमारी जनता को क्या मिलेगा, मैं ये चाहता हूं। कहा, ये भी तय है कि सीएम महायुति का ही होगा।

एमवीए सत्ता में आई तो लोगों को भारी नुकसान होगा
इससे पहले भी शिंदे ने सीएम पद के सवाल पर कहा था कि हमारा मुख्य उद्देश्य महायुति सरकार को सत्ता में लाना है। हमारा ध्यान विकास प्रक्रिया को गति देने पर भी है। जब महाराष्ट्र एवं विकास विरोधी महा विकास अघाड़ी ने ढाई साल तक राज्य पर शासन किया तो राज्य एक दशक पीछे चला गया था। एमवीए फिर से सत्ता में आई तो राज्य और लोगों को भारी नुकसान होगा।

हमें जल्दबाजी नहीं: एकनाथ शिंदे
उन्होंने कहा था कि इस बात पर फैसला नहीं किया गया है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हमें जल्दबाजी भी नहीं है। चुनाव बाद बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी के नेता और बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व साथ बैठकर विचार करके सीएम पद पर फैसला लेगा। हम किसी पद के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए एक साथ आए हैं।

महायुति फिर बनाएगी सरकार
शिंदे ने दावा किया था कि महायुति गठबंधन चुनाव में भारी बहुमत पाकर फिर सरकार बनाएगी। बता दें, राज्य में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ भाजपा, अजित पवार की नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें