Maharashtra: शिवसेना (Shiv Sena) में हुई बगावत के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने उद्धव के प्रति बड़ा दिल दिखाया है. डिप्टी CM शिंदे ने पार्टी के टूटने से पहले शिवसेना के बैंक खाते में जमा पैसे को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लौटाने का फैसला लिया है. शिवसेना के दाेनों गुटों में लंबे समय से पार्टी के चल-अचल संपत्ति पर दोनों गुटो के बीच तकरार चल रही थी. शिंदे गुट ने यह निर्णय लिया है कि शिंदे पार्टी के बैंक खाते में जमा राशि पर दावा नहीं करेगी.
दिल्ली चुनाव में CM फेस को लेकर बीजेपी का बड़ा फैसला, एमपी-छत्तीसगढ़ वाला अपनाएगी फाॅर्मूला
बता दें कि ढ़ाई साल पहले 20 जून 2022 को एकनाथ शिंदे और उनके गुट के 39 विधायकों ने शिवसेना से बगावत कर बीजेपी गठबंधन में शामिल हो गए और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई. बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बना दिया. उद्धव पक्ष ने दल-बदल कानून के तहत स्पीकर को नोटिस दिया लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा. दोनों गुटों ने एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए याचिका लगाई. शिंदे गुट को असली शिवसेना मान्यता के साथ चुनाव चिन्ह मिल गया.
One Nation-One Election बिल पर JPC गठित, समिति में अनुराग-प्रियंका समेत 39 सांसद, राज्यसभा से 12 MP
इसके बाद से पार्टी के बैंक खाते में जमा राशि और अन्य चल-अचल संपत्ति को लेकर दोनों गुटों में तनतनी चल रही थी कि पार्टी के संपत्तियों और बैंक खातों पर किसका नियंत्रण होगा. अब इस टकरार को एकनाथ शिंदे ने खत्म करने का फैसला किया है. पार्टी के विभाजन के बाद आर्थिक तंगी से जूझ रही शिवसेना यूबीटी को राहत देते हुए शिंदे ने 2022 से पहले शिवसेना के बैंक खाते में जमा पैसों पर दावा नहीं करने का फैसला किया है.
किताब से मुस्लिम संत शेख नूर-उद-दीन वली का हटाया चैप्टर, जम्मू-कश्मीर में मचा हंगामा
शिंदे गुट की शिवसेना ने उद्धव ठाकरे को दी जानकारी
शिंदे गुट की शिवसेना ने फैसला किया है बैंक में जो जमा राशि है वह उद्धव गुट की शिवसेना के पास आ जाएंगे. इस बात की जानकारी शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे को दे दी है. एकनाथ शिंदे ने यह फैसला लेकर शिवसेना के प्रति अपना बड़प्पन दिखाया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक