Eknath Shinde X Account Hack: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का X (एक्स) अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का अकाउंट हैक कर पाकिस्तान और तुर्की के झंडे लगा दिए। हालांकि थोड़ी देर बाद ही आईटी विभाग ने अकाउंट को सुरक्षित रिकवर कर लिया। अकाउंट को रिकवर करने में करीब 30 से 45 मिनट लगे। फिलहाल एकनाथ शिंदे के पेज पर उनके पोस्ट दिख रहे हैं।
एकनाथ शिंदे के कार्यालय की ओर से बताया गया कि तकनीकी टीम ने तुरंत कार्रवाई कर अकाउंट को रिकवर कर लिया है। फिलहाल, अकाउंट पूरी तरह से बहाल कर दिया गया है और सामान्य रूप से काम कर रहा है।

अकाउंट को किया गया रिकवर
कार्यालय के अनुसार, तकनीकी टीम ने बिना देरी किए अकाउंट का कंट्रोल फिर से हासिल किया और उसकी सुरक्षा बहाल की। अब अकाउंट पूरी तरह सुरक्षित है और सामान्य रूप से काम कर रहा है। अधिकारियों ने अकाउंट रिकवर करने के बाद यह साफ किया कि डिप्टी सीएम के अकाउंट से इस दौरान कोई संवेदनशील जानकारी लीक नहीं हुई।

हालांकि, इस तरह से डिप्टी सीएम का अकाउंट हैक होना साइबर सुरक्षा की कमजोरियों को उजागर करता है। डिप्टी सीएम का अकाउंट हैक होने और उस पर पाकिस्तान-तुर्की की तस्वीरें पोस्ट होने से उनके फॉलोअर्स के बीच हलचल मच गई।
पाकिस्तान-तुर्की के झंडों की तस्वीरें की पोस्ट
हैकर्स ने उपमुख्यमंत्री के अकाउंट पर पाकिस्तान और तुर्की की तस्वीरों वाला लाइवस्ट्रीम भी चलाया. पाकिस्तान और तुर्की के झंडे की तस्वीरें पोस्ट की। यह घटना उस दिन हुई जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप का दूसरा मैच खेलने वाले हैं। एक अधिकारी ने बताया, हमने तुरंत साइबर क्राइम पुलिस को सूचना दी। डिप्टी सीएम के एक्स हैंडल को संभालने वाली हमारी टीम ने बाद में अकाउंट रिकवर कर लिया. अकाउंट को रिकवर करने में करीब 30 से 45 मिनट लगे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक