Maharashtra CM: महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की अचानक तबीयत ठीक नही है, तेज बुखार के बाद उनके इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम उनके गृहग्राम पहुंच, शिंदे का इलाज कर रही है. बताया जा रहा हैं कि शिंदे वायरल बुखार और सर्दी से संक्रमित है. अस्वस्थ महसूश करने के कारण ही शिंदे आराम करने शुक्रवार को दो दिनों के लिए मुंबई से सतारा अपने गृहग्राम आए है.
दरअसल एकनाथ शिंदे गुरूवार शाम दिल्ली में अमित शाह के साथ हुई महायुति के बैठक से लौटने के बाद मुंबई से सतारा अपने पैतृक गांव आराम करने गए हुए है. उन्हे फिलहाल बुखार है उनका इलाज डॉक्टरों ने शुरू कर दिया है. बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार और सैकड़ो बैठकों करने के दौरान शिंदे को सर्दी, बुखार जैसे वायरल संक्रमण से हो गए थे.
शिंदे का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने शिंदे की तबीयत पर जानकारी देते हुए बताया कि एकनाथ शिंदे को थ्रोट इंफेक्शन व सर्दी और बुखार है, ट्रीटमेंट शुरू कर सलाईन लगाया है. एक दो दिन में ठीक हो जाएंगे. बता दे कि दिल्ली में अमित शाह के साथ महायुति के बैठक से शिंदे के अचानक सीधे सतारा चले जाने से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि एकनाथ शिंदे बैठक में सीएम पद को लेकर हुई चर्चा से नाराज है. इसलिए 29 और 30 नवंबर को होने वाली बैठक में शामिल नही हुए और महायुति की बैठक रविवार तक के लिए टाल दी गई. शिवसेना ने इस बात का खंडन कर कहा कि शिवसेना प्रमुख अस्वस्थ है. इसलिए अपने गांव गए है.
शिवसेना की मांग डिप्टी सीएम बने शिंदे
महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम बनना तय है. सरकार बनाने का फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है. पुराने फॉमूले की तरह इस बार भी दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे ऐसे में एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर कहा कि शिवसेना विधायक उदय सामंत ने कहा कि शिवसेना चाहती हैं कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बने 60 विधायकों ने मिलकर यह संदेश शिंदे जी को दिया है. लेकिन इस पर अंतिम फैसला खुद एकनाथ शिंदे करेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें