Maharashtra: महाराष्ट्र में महायुति (Maha Yuti) की सरकार बनने के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की मुख्यमंत्री न बनाए जाने से नाराजगी के खबरे सामने आ रही थी. सरकार बनने के करीब डेढ़ माह बाद अब एकनाथ शिंदे ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. CM से डिप्टी सीएम बनाए जाने के पर शिंदे ने खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं का समर्थन ही उनके लिए सम्मान है. CM फडणवीस का आभार जताते हुए शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उनके अटूट समर्थन के लिए देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ”उपमुख्यमंत्री के रूप में मैं इस समर्थन का बदला चुका रहा हूं और साथ मिलकर हम महाराष्ट्र को अभूतपूर्व विकास की ओर ले जाना चाहते हैं.”

अमेरिका में बड़ा आतंकी हमला: नए साल का जश्न मना रहे लोगों को पहले ट्रक ने रौंदा, फिर चलाई अंधाधुंध गोलियां, 12 की मौत 30 से ज्यादा घायल

मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे 30 दिसंबर सोमवार की रात ठाणे जिले में दिवा महोत्सव में शामिल हुए और यहां उन्होंने मुख्यमंत्री से उप-मुख्यमंत्री बनने के बारे में टिप्पणी की. डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि मुझे गर्व है कि 2.40 करोड़ लाड़की बहिन ने मुझे अपना लड़का भाऊ (प्यारा भाई) माना है. यह मान्यता मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है.

Manmohan Singh Memorial: मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह तय! सरकार ने शुरू की प्रक्रिया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के विकास के लिए पूरा समर्थन देने का वादा किया है और पिछले ढाई साल में राज्य में जो प्रगति हुई, उसका श्रेय उन्होंने महायुति को दिया. साथ ही शिंदे ने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें हमेशा जरूरी समर्थन दिया है, जिससे हम कई रुकी हुई परियोजनाओं को फिर से शुरू कर सके.

किसानों के लिए खुशखबरी: मोदी सरकार ने ‘फसल बीमा योजना’ का बढ़ाया बजट, 69,515 करोड़ रुपये को दी मंजूरी, DAP पर भी बढ़ाई सब्सिडी

शिंदे ने कहा, ”मुझे गर्व और खुशी है कि 2.40 करोड़ लाडकी बहनों ने मुझे लड़का भाऊ (प्यारा भाई) के रूप में पहचाना है. यह बड़ा सम्मान है.  शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है और पिछले ढाई वर्षों (महायुति शासन) में राज्य ने प्रगति की है.

‘शराबियों’ से नए साल में मुंबई पुलिस का भरा खजाना, पहले ही दिन इतने लोगों का कटा चालान कि हो गई बल्ले-बल्ले

लाडकी बहन योजना का महायुति की जीत में अहम रोल

गौरतलब है कि महिलाओं को वित्तीय सहायता देने के लिए लाडकी बहन योजना की शुरुआत पिछली सरकार में हुई थी. तब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे. माना जाता है कि इस योजना का महायुति की जीत में अहम योगदान रहा. हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ी और बड़ी जीत हासिल की. इसके बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री बद की शपथ ली.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m