प्रदीप गुप्ता, कवर्धा.  जिले के ग्राम जिंदा के सरपंच पति पर गोली दागने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बड़े भाई ने हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी. यह सुपारी उत्तर प्रदेश के शुटरों को दिया गया था. इसमें एक स्थानीय युवक भी शामिल था. आरोपी सरपंच पति को गोली मारने के बाद बस में सवार होकर फरार हो गए थे. लगातार जांच करने पर आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. बता दें कि उत्तर प्रदेश के दोनों शुटर पूर्व में भी लूट, डकैटी, गैंगस्टर एक्ट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.

गौरतलब है कि 17 मार्च को ग्राम जिंदा से नवनिर्वाचित सरपंच सावित्री के पति बीके कौशिक को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई. बीके कौशिक के सीने पर लगातार दो गोली दागी थी. आस-पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. गोली चलने की सूचना के बाद एसपी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे.

गंभीर हालत में वीडियो जारी कर लगाया था आरोप

गंभीर हालत में बीके कौशिक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि हमलावर तीन लोग थे. आरोपियों ने पहली सरपंच चुनाव लड़ने पर गाली दी, फिर दो गोली मार दी. आरोपी मनोज और धनेंद्र का नाम ले रहा था. उन्होंने कहा कि मनोज के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है ना, अब भुगतो. लेकिन पुलिस जांच में मामला कुछ अलग निकला.  सरपंच पति के बड़े भाई ने संपत्ति बंटवारा को लेकर अपने भाई की हत्या करने के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी और खुद उस दिन पहले जहर सेवन कर आत्महत्या कर लिया था.

नकदी और जिंदा कारतूस जब्त

आरोपियों के कब्जे से एक मोटर साइकिल, दो देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस जब्त की गई है. वहीं एडवांस 50 हजार रुपये से खर्च से बचत 1 हजार रूपये नगदी बरामद किया गया है.

गिरफ्तार आरोपी- 
1. मुन्ने खान उर्फ साहिल खान पिता मुंशी रजा खान (36 वर्ष) निवासी पट्टी थाना पट्टी जिला प्रतापगढ़ उत्तप्रदेश हाल मुकाम मां कर्मा वार्ड रामनगर कवर्धा
2. कृष्ण कुमार उर्फ रिंकु पिता अषोक तिवारी  (34 वर्ष) निवासी ग्राम बरूही कुटिया थाना देहात कोतवाली पोस्ट झेबरा जिला सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश
3. आशुतोष उर्फ बबलू तिवारी पिता रामबहल तिवारी (35 वर्ष) निवासी अभियाकला थाना देहात कोतवाली जिला सुल्तानपुर