दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिला शुक्रवार को दोहरा हत्याकांड से दहल उठा। अपराधियों ने धारदार हथियार से बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया। दोहरा हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गई है। घटना के पीछे जो भी होगा, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।
नरसिहपुर के गोटेगांव में शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने एक बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना गोटेगांव के श्रीधाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 3 के पास स्थित ग्राम गोटेगांव खेड़ा की है। यहां बने एक मकान में रहने वाले एक दंपत्ति की अपराधियों ने हत्या की दी।
घटना जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। साक्ष्य को जमा करने जबलपुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक कुल्हाड़ी और एक हसिया मिला है। आरोपियों का अभी कोई पता नही चल सका है। वहीं जिला पुलिस कप्तान एसपी विपुल श्रीवास्तव ने मामले के आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा किया।