अमेठी. कहते हैं जब किसी इंसान को प्यार हो जाता है तब न उम्र आड़े आती है न ही समाज. पिछले 40 साल से बगैर शादी के साथ रह रहे एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अब शादी कर लिया है. ये अनोखा मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से सामने आया है. ऐसा बहुत ही कम देखने को और सुनने को मिलता है.

शादी में शामिल हुई तीन पीढ़ी 

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अमेठी का है. यहां एक ऐसी अनोखी शादी देखने को मिली है. इस शादी में जो लोग घराती थे. वही लोग बाराती थे. फिर भी शादी अच्छे से हो गई और सबसे बड़ी बात तो, यह है कि इस शादी में बुजुर्ग की तीन पीढ़ियां शामिल हुई हैं. मतलब एक व्यक्ति की शादी में उसका बेटा बहू और पोता पोती सभी शामिल हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- International yoga day : पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में योग से बढ़ा आत्मबल, M-Yoga ऐप से होगा दुनिया में प्रसार 

यह अपने आप में एक अनोखा मामला है जो कि जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहना गांव में देखने को मिला है. जहां पर एक 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक ने अपने साथ रह रही महिला से शादी करने की इच्छा जाहिर की उसके इस कार्य में उसके परिवार ने भी उसकी इच्छा पूरी करने में पूरा साथ दिया.

परिजनों ने धूमधाम से रचाई शादी

यहां शादी के लिए घर को बड़े ही अच्छे तरीके से सजाया गया था. जहां 60 वर्षीय पत्नी मोहना के साथ इस 65 बुजुर्ग मोतीलाल ने शादी कर लिया है. इस विवाह कार्यक्रम में बुजुर्ग की तीन पीढियां शामिल हुईं.

ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग दंपत्ति पिछले 40 वर्षों से बगैर शादी के एक दूसरे के साथ रह रहे थे. ऐसे में समय बीतता गया उनके बच्चे हुए और उनके बच्चों के भी बच्चे हो गए. फिर समाज और हिंदू रीति रिवाजों का ज्ञान हुआ.

इसे भी पढ़ें- सोपोर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, मारा गया लश्कर का टॉप कमांडर मुदस्सिर

जिसके बाद उसको लगा कि बगैर शादी के परलोक नहीं सिधार सकते हैं. पिंडदान नहीं मिलेगा तो कहीं ना कहीं सामाजिक एवं धार्मिक बंधनों एवं डर के चलते बुजुर्ग ने शादी करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद बाकायदा हिंदू रीति रिवाज के साथ वैदिक ढंग से 20 जून 2021 को बुजुर्ग दंपत्ति का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. बुजुर्ग दंपत्ति की शादी में उसके चार बेटे बहू और नाती पोते सभी शामिल हुए.