मणिपुर के पूर्व CM मैरेम्बम कोइरेंग के आवास पर संदिग्ध उग्रवादियों ने एक रॉकेट दागा. रॉकेट आवास परिसर में गिरा, जिसकी चपेट में आकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए. मारे गए बुजुर्ग पुजारी थे. 70 वर्षीय पुजारी मोइरंग फीवांगबाम लेईकाई के आरके रबेई घर में एक धार्मिक समारोह की तैयारी कर रहे थे, तभी छत पर गिरे कच्चे रॉकेट के छर्रे से उनकी मौत हो गई.
पूर्व CM मैरेम्बम कोइरेंग का आवास मोइरांग में है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आवास परिसर में शुक्रवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान रॉकेट आकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. विस्फोट में 13 वर्षीय लड़की समेत पांच अन्य घायल हुए हैं. शुक्रवार को जिले में दागा गया यह दूसरा रॉकेट था. इससे पहले इम्फाल से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित ट्रोंगलाओबी में एक रॉकेट दागा गया.
पटना साहिब गुरद्वारे में जेपी नड्डा ने माथा टेका, आज दरभंगा और मुजफ्फरपुर को मिलेगी बड़ी सौगात
घर की छत पर गिरे रॉकेट के छर्रे
70 वर्षीय पुजारी मोइरंग फीवांगबाम लेईकाई के आरके रबेई घर में एक धार्मिक समारोह की तैयारी कर रहे थे, तभी छत पर गिरे कच्चे रॉकेट के छर्रे से उनकी मौत हो गई. कोइरेंग सिंह के परिजन तत्कालीन भारतीय राष्ट्रीय सेना के मुख्यालय से बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर रहते हैं, जहां लेफ्टिनेंट कर्नल शौकत अली ने 14 अप्रैल, 1944 को पहली बार भारतीय धरती पर तिरंगा फहराया था. रॉकेट हमलों से इंफाल घाटी में अशांति फैल गई. हमले में घायल लोगों में 13 वर्षीय लड़की शेरिना मैरेम्बम भी शामिल है. अन्य चार कोन्जेनबाम जुगेंद्रो, राजीव उर्फ बोबो, सलाम नानाओ और नगांगोम इबोबी हैं.
पोकर और रम्मी कौशल के खेल हैं, जुआ नहीं : हाईकोर्ट
INA मुख्यालय के पास हमला
रॉकेट जहां गिरा, वहां से इंडियन नैशनल आर्मी (INA) यानी आजाद हिंद फौज मुख्यालय की दूरी करीब 2 किलोमीटर है. INA के लेफ्टिनेंट कर्नल शौकत अली ने 14 अप्रैल 1944 को मोइरांग में INA के सर्वोच्च कमांडर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मार्गदर्शन में पहली बार भारतीय धरती पर स्वतंत्र भारत का तिरंगा झंडा फहराया था.
ड्रोन हमले के विरोध में मानव श्रृंखला
राज्य में हाल ही में ड्रोन एवं बंदूक से हुए हमले के विरोध में इंफाल घाटी के पांच जिलों के हजारों लोगों ने शुक्रवार को मानव श्रृंखला रैली में भाग लिया। हमलों में दो लोगों की मौत और 12 अन्य घायल हो गए। गुरुवार रात 100 मीटर से भी कम ऊंचाई पर कई ड्रोन मंडराते देखे जाने के बाद त्रोंग्लाओबी से कुछ किलोमीटर दूर स्थित कुंबी गांव में तनाव बढ़ गया है।स्कूल-कॉलेज बंद करने की मांग.
ट्रेन के टॉयलेट में पेंट्रीकार के कर्मचारी ने पोर्न दिखा महिला संग रेप की कोशिश
नागरिकों पर हमले के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को दोषी ठहराया. संगठन ने मांग की कि जब तक अधिकारी कानून और व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं कर लेते, तब तक सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए जाएं.
आतंकवादियों ने 1 और 2 सितंबर के बीच इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में विस्फोटक गिराए. जिनमें से एक हमले में इंडिया रिजर्व बटालियन के तीन बैरक नष्ट हो गए. केंद्रीय और राज्य बलों ने हवाई हमलों से निपटने के लिए एनएसजी की विशेषज्ञता मांगी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक