Man Attempts to burn Daughter-in-Law: केंद्रापड़ा. ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले से लिंग आधारित हिंसा का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, एक 75 साल के व्यक्ति ने अपनी बहू को जिंदा जलाने की कोशिश की, क्योंकि उसने बेटी को जन्म दिया था.

Also Read This: माओवादी संगठन के भीतर हलचल, सीनियर महिला कैडर के आत्मसमर्पण की चर्चा

आरोपी की पहचान दामरपुर गांव के रहने वाले प्रफुल्ल राय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने पास के एक गांव से पेट्रोल खरीदा और उसे उस बिस्तर पर डाल दिया, जहां उसकी बहू सुष्मिता अपनी नवजात बच्ची के साथ सो रही थी. इसके बाद उसने बिस्तर में आग लगा दी.

Man Attempts to burn Daughter-in-Law
Man Attempts to burn Daughter-in-Law

Also Read This: पराक्रम दिवस पर ओडिशा पहुंचे उपराष्ट्रपति: नेताजी के जन्मस्थान पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा- ‘विकसित भारत के लिए बोस का विजन ही हमारा मार्गदर्शक’

आग तेजी से पूरे कमरे में फैल गई और घर का सारा सामान जल गया. सुष्मिता किसी तरह अपनी बच्ची को लेकर आग लगने से पहले घर से बाहर निकलने में कामयाब रही. मां और बच्ची ने पूरी रात बाहर सुरक्षित जगह पर बिताई. सुष्मिता मूल रूप से निश्चिंतकोइली के बालिपड़ा गांव की रहने वाली है. उसकी शादी आठ साल पहले दामरपुर के सुशांत राय से हुई थी. उसके पति की पहली शादी से पहले ही दो बेटियां हैं.

Also Read This: BJD मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन, निलंबित विधायक अरविंद मोहपात्रा के समर्थन में उतरे समर्थक

इस घटना के बाद इलाके में लोगों में गुस्सा है. यह मामला ग्रामीण ओडिशा में लिंग भेदभाव और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की गंभीर समस्या को दिखाता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

Also Read This: अधिकारियों से बातचीत के बावजूद 24 जनवरी को जारी रहेगी बस हड़ताल

Also Read This: ओडिशा के रूपसा जंक्शन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा टला, पटरी से उतरी मालगाड़ी