परवेज आलम) बगहा/(पश्चिम चंपारण)। बिहार के बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शोर-शराबा और उपद्रव कर रहे लोगों को मना करना एक बुजुर्ग को अपनी जान गंवाने की कीमत पर पड़ा। घटना धोकरहा गांव की है जहां 60 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कदम उठाए गए।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
मृतक की पहचान सुग्रीव साह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में हंगामा कर रहे असामाजिक तत्वों को मना करने पर आरोपियों ने उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर 112 पुलिस टीम ने घायल अवस्था में उन्हें रामनगर सीएचसी पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जीएमसीएच बेतिया रेफर किया। इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के बाद मृतक के पुत्र तपन साह के आवेदन पर सूरज राम, प्रकाश राम और मालती देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पहले प्रकाश राम को गिरफ्तार किया गया जबकि शेष दोनों आरोपियों को एसडीपीओ रागिनी कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। तीनों को न्यायिक हिरासत में बगहा जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने दी मामले की जानकारी
बगहा एसपी निर्मला कुमारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस कानून के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



