नीलेश भानपुरिया, झाबुआ. मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मेघनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 में यह बड़ा हादसा हुआ है. 63 वर्षीय बुजुर्ग का नाम नारायण बाबूलाल सोनी है. मृतक मेघनगर से दाहोद की ओर जा रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर गया. इसी दौरान सामने से आ रही मेमू ट्रेन की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

MP में नया जिला बनते ही कलेक्टरों की हुई पदस्थापना, IAS रानी बाटड बनी मैहर की ज़िला कलेक्टर, अजय देव को मिली पांढुर्णा की कमान

 बताया जा रहा है कि मेघनगर के शंकर मंदिर रोड निवासी बाबूलाल सोनी 2 नंबर प्लेटफॉर्म में खड़े थे. हड़बड़ी में उनका पैर फिसल गया और वे पटरी पर गिर गए. इसी दौरान पटरी पर मेमू ट्रेन (09357) की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.