न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। जिले में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। गंभीर अपराधों में त्वरित कार्रवाई के निर्देशों के बीच बिजुरी पुलिस ने एक बार फिर अपनी सक्रियता का परिचय दिया है। कोठी में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन का भरोसा और मजबूत हुआ है।
मामला थाना बिजुरी क्षेत्र के ग्राम कोठी का है। जहां 15 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध मौत की जानकारी पुलिस को मिली थी। मृतक की पहचान अब्दुल आजाद के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए, जिससे प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ।
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी के आधार पर बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल से खून से सने कपड़े समेत महत्वपूर्ण सबूत सुरक्षित किए गए और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जांच में सामने आया कि मृतक अपनी बकरियों को चराने आरोपी की बाड़ी की जमीन में ले जाता था, जिसको लेकर दोनों के बीच पहले भी विवाद होता रहा था। 15 दिसंबर शाम करीब 4:40 बजे इसी बात पर विवाद बढ़ गया। जिसके बाद आरोपी राजू पाव ने कुल्हाड़ी के पांसे से बुजुर्ग के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 16 दिसंबर को आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के बताए अनुसार हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई, इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



