Bihar Crime: बिहार के छपरा जिले से हत्या की एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आपकी रूह भी कांप उठेगी। दरअसल पूरी घटना मांझी थाना क्षेत्र की है, जहां एक घर से बुजुर्ग का शव ऐसी हालत में मिला, जिसे देखने वालों की चिखें निकल पड़ी।
शव की हालत को देखते हुए शुरुआती जांच में यह निकलकर सामने आया है कि हत्यारों ने बुजुर्ग को तड़पा-तड़पा कर मारा है। हत्यारों ने सबसे पहले बुजुर्ग का निजी अंग काटा डाला, फिर उसकी आंखों में तेजाब डालकर तेज धार वाले हथियार से उसे फोड़ डाला। इसके बाद भी जब हत्यारों का मन नहीं भरा तो उन्होंने चाकू से गोद-गोदकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। हत्या के बाद बुजुर्ग के शव को घर में बिस्तर के नीचे छिपा दिया गया था।
जिस क्रूरता के साथ बुजुर्ग की हत्या की गई है, उससे यह आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग से हत्यारों की कोई पर्सनल दुश्मनी थी या फिर वे बुजुर्ग के किसी बात से वह इतने नाराज थे की उन्होंने बुजुर्ग को इस प्रकार की तालीबानी मौत की सजा दी हो।
मृतक बुजुर्ग पिछले 15 सालों से गांव में अकेले ही घर पर रहता था। जबकि परिवार के अन्य सदस्य पारिवारिक विवाद के चलते छपरा शहर में किराए पर रहते थे। मृतक के बेटे रितेश कुमार ने बताया कि, उनके पिता पिछले 15 वर्षों से गांव में ही रहकर खेती किसानी करते थे। हत्या किस वजह से हुई, इस बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है।
उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एकमा सीडीपीओ, थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, सबूतों को जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस हर एंगल से हत्या के इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि विशेष टीमें गठित की गई हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: दरभंगा में नसबंदी ऑपरेशन के बाद 22 महिलाओं को जमीन पर लिटाया, भीषण ठंड में परेशान दिखें परिजन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



