शब्बीर अहमद, भोपाल। ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय…ये कहावत हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। ये कहावत राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर उस समय चरितार्थ हो गई, जब एक बुजुर्ग चलती ट्रेन पकड़ने के चक्कर में प्लेटफॉर्म से नीचे ट्रैक पर गिर गया। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की तरह जिंदगी और मौत के बीच भी फंसा रहा। हालांकि घटना के के तुरंत बाद ट्रेन रुक गई। इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने तुरंत बुजुर्ग को बाहर निकाला। बुजुर्ग के सिर पर चोटें आई। हालांकि गंभीर हादसा होते-होते बच गया।
दरअसल वृद्ध यात्री प्रसिद्ध नारायण पांडे देर रात राप्तीसागर एक्सप्रेस ( Raptisagar Express) को पकड़ने पहुंचे थे। वृद्ध ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इसी दौरान पैर फिसलने से प्लेटफार्म और बोगी के बीच से होते हुए रेलवे ट्रैक पर गिर गए। झंडी दिखा रहे रेलवे गार्ड राजेश मुरखेरिया की नजर तुरंत नजर पड़ गई। उन्होंने बिना सोचे तुरंत ट्रेन का ट्रेन का प्रेशर खोल दिया, जिससे ट्रेन एक पल में पटरी पर खड़ी हो गई।
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: नीट पीजी काउंसलिंग में ओबीसी को मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला
ट्रेन रुकने के बाद आरपीएफ के जवानों ने बुजुर्ग को बाहर निकाला। । रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक वृद्ध यात्री को हाथ, पैर, सिर में मामूली आईं थी। उन्हें इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया था। वृद्ध यात्री को मामूली आईं है। प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बुजुर्ग परिवार के साथ चेन्न्ई से गोंडा जा रहा थे
दरअसल प्रसिद्ध नारायण पांडे अपने परिवार के साथ राप्तीसागर एक्सप्रेस से चेन्न्ई से उत्तरप्रदेश के गोंडा जा रहे थे। वह प्लेटफार्म पर पानी लेने के लिए उतरे थे। इसी दौरान ट्रेन चल गई। प्रसिद्ध नारायण ने दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की। इसी चक्कर में उनका पैर फिसला और ट्रैक पर जा गिरे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक