रायपुर. राजेंद्रनगर स्थित अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां शहर के विभिन्न वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजन होली खेलने के लिए दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे थे. स्वंयसिद्धा फाउंडेशन की अगवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में होली की प्रसंगों को लेकर शानदार नाट्य मंचन भी किया गया. जिसकी प्रस्तुति ने इतना भावुक कर दिया कि आंखों में आंसू आ गए.
स्वंयसिद्धा फाउंडेशन की डॉ. सोनाली चक्रवर्ती और आर्टिस्टिक वाइब फाउंडेशन और उनकी टीम के आमंत्रण पर संजीवनी आश्रम, चितवन वृद्धाश्रम, लायंस क्लब वृद्धाश्रम, माना स्थित वृद्धाश्रम, मनोहर जीवन कल्याण वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजनों ने अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत्त दिव्यांग बच्चों के साथ रंग-गुलाल लगाकर होली खेली. बच्चों को जी आर्शिवाद दिया. वहीं स्कूल के संस्कारित बच्चों ने भी वृद्धजनों के पैर छूकर आर्शिवाद लिया.
इस अवसर पर उपस्थित रायपुर नगर निगम के पूर्व महापौर और अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने भी बुजुर्गों का आर्शिवाद लिया और कहा कि होली तो अब तक की उम्र में उन्होंने हर साल खेली और देखी है पर ऐसी होली का अवसर पहली बार देखकर मन आनंदित हो गया. बच्चों के साथ पूरी मस्ती में उन्होंने न केवल होली खेली बल्कि होली गीत गाकर और मिमिक्री की प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों को जमकर हंसाया. आर्टिस्टिक वाइब फाउंडेशन की अध्यक्ष तृप्ति लूनिया और रानूलाल लूनिया ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए रंग गुलाल लगाया. इस कार्यक्रम के विशेष सहयोगी रहे वीरशिवाजी स्कूल के डॉ. मुकेश शाह, अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल की ओर से सीमा छाबड़ा ने इस यादगार आयोजन में सहभागिता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक