लखनऊ. BSP की रैली में शामिल होने आए एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृतक फतेहपुर सीकरी का निवासी बताया जा रहा है. जो कि मानक नगर इलाके में अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राम प्रकाश है. जिनकी उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है. वे मायावती की महारैली में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे. जहां मानक नगर क्षेत्र में उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश हो गए. लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : बसपा की महारैली में योगी का गुणगान : मायावती ने खुद की सरकार की तारीफ, सपा को जमकर कोसा
बता दें कि राजधानी लखनऊ में बसपा संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को मायावती ने महारैली का आयोजन किया था. मायावती ने समर्थकों को संबोधित करते हुए 2027 के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बसपा अब पांचवीं बार यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी और इसके लिए वह “कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें