अब हरियाणा के बुजुर्ग पेड़ों को भी मिलेगी पेंशन, यह योजना लागू कर के हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पुराने पेड़ों को संरक्षित करने के लिए इस तरह का अनोखा फैसला लिया गया हो।

हरियाणा के वन-पर्यावरण मंत्री चौधरी कंवर पाल का कहना है कि जब भी वह कोई 75 साल पुराना पेड़ देखते थे तो उनके मन में बहुत अच्छी भावनाएं आती थी यह पेड़ प्राणदायक वायु तो देते ही हैं साथ ही जीव जंतुओं को भी आश्रय देकर पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

इसके अलावा यह पेड़ अपने आप में इतिहास को भी संजोए हुए होते है। वन मंत्री ने इस बारे मुख्यमंत्री मनोहारलाल से चर्चा की और कहा कि हमारे बुजुर्गो की तरह इन बुजुर्ग पेड़ों को भी प्रतिवर्ष पेंशन दी जानी चाहिए ताकि लोगों का इनकी तरफ झुकाव और सम्मान बढ़े।

उस पैसे से इनका सरंक्षण भी हो सकेगा और प्राण दायक वायु प्रदान करने वाले इन पेड़ों से कटाई का खतरा भी हट जायेगा। सीएम ने इस बात को तुरंत स्वीकार कर लागू कर दिया।

Elderly trees of Haryana will also get pension