पोस्ट देखें
इस वृद्ध महिला का नाम रतन है. रतन पुणे के एमजी रोड पर पेन बेचती हैं. इस पोस्ट को राज्यसभा सांसद Vijayasai Reddy V ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक जानकारी भी शेयर की है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- ‘मैं भीख नहीं मांगना चाहती. प्लीज 10 रुपये में नीला पेन खरीद लीजिए. शुक्रिया, आशीर्वाद.’
#bollywoodnews : 2300 करोड़ के मालिक #salmankhan को लेना पड़ा किराए का घर, जानिए वजह @BeingSalmanKhan #salmanbhai #selmonbhoi #bollywood #bollywoodactor #bollywoodactors #bollywoodstar #bollywoodmovie #BollywoodMovies https://t.co/qbNQbtDlCF
— Lallu Ram (@lalluram_news) October 18, 2021
इस ट्वीट पर कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूज़र ने लिखा है- वाकई में देखना सुखद है, महिला अपने अभिमान के साथ समझौता नहीं कर रही है.