नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बहुत सारी चीजें सामने आती हैं. कई चीजें बहुत ही वायरत होती हैं, लेकन एक दिल को छूने वाला पोस्ट वायरल हो रहा जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपने गुजर-बसर के लिए पेन बेच रही है. खास बात तो यह है कि इस उम्र में अपने जीवन काटने का कोई रास्ता नजर नहीं आता तो कुछ लोग भीख मांगने लगते हैें, लेकिन इस बुजुर्ग महिला का यह पोस्ट दिल को छू लेने वाला है.

पोस्ट देखें

 

इस वृद्ध महिला का नाम रतन है. रतन पुणे के एमजी रोड पर पेन बेचती हैं. इस पोस्ट को राज्यसभा सांसद Vijayasai Reddy V ने अपने ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने एक जानकारी भी शेयर की है. जानकारी में उन्होंने लिखा है- ‘मैं भीख नहीं मांगना चाहती. प्लीज 10 रुपये में नीला पेन खरीद लीजिए. शुक्रिया, आशीर्वाद.’

इस ट्वीट पर कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूज़र ने लिखा है- वाकई में देखना सुखद है, महिला अपने अभिमान के साथ समझौता नहीं कर रही है.