Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बुजुर्ग महिला का लखनदेई नदी में शव बरामद होने से इलाके में सननसी फैल गई। मामला औराई थाना क्षेत्र के धसना गांव का है। मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी विपत्ति देवी के रूप में की गई है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
दरअसल बीते बुधवार की रात महिला विपत्ति देवी शौच के लिए नदी किनारे गई हुई थी, जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चली गई। अंधेरा होने की वजह से किसी की नजर उनपर नहीं पड़ी और नदी में डूब गईं। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटीं तो घर वालों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका।
गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण नदी की ओर गए, तो उन्होंने एक शव को पानी में तैरता हुआ देखा। नदी में शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। मृतका की पहचान विपत्ति देवी के रूप में हुई, जिसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी राजा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत होता है, हालांकि मौत के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- पति की बेवफाई और बहन के धोखे ने उजाड़ दिया हंसता-खेलता परिवार, आहत पत्नी ने मासूम बच्ची के साथ खाया जहर, दोनों की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


