Rajasthan Election: जयपुर. जिले की 19 विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए आए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में 35 प्रत्याशी चुनावी मैदान से बाहर हो गए. नामांकन पत्रों में प्रस्तावक और दस्तावेज की कमी, पार्टी से सिंबल नहीं मिलने के चलते खारिज हो गए. इसमें जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर और मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश केसवानी का भी नामांकन पत्र खारिज हो गया है.
उनके प्रस्तावक पूरे नहीं होने और एनओसी नहीं मिलने के कारण नामांकन पत्र खारिज कर दिया. केसवानी ने आदर्श नगर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरा था. जयपुर की 19 सीटों पर 254 उम्मीदवार बचे हैं, जिनके पास नाम वापस लेने के लिए 9 नवंबर तक का समय है. जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के मुताबिक सात दिन चली इस नामांकन प्रक्रिया में जयपुर में 289 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था.
सबसे ज्यादा नामांकन पत्र आदर्श नगर से 9 उम्मीदवारों के गलत मिले हैं. आदर्श नगर से सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा था, वहां अब 22 उम्मीदवार रह गए हैं. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. जिनमें से छह खारिज हो गए हैं. 5 विधानसभा क्षेत्रों से एक भी उम्मीदवार का नामांकन पत्र खारिज नहीं हुआ है. इसमें झोटवाड़ा, बगरू, मालवीय नगर, दूदू और कोटपूतली है. इसी तरह अब सबसे कम उम्मीदवार दूदू विधानसभा में 4 है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना