रायपुर. भारतीय वन सेवा संघ छत्तीसगढ़ इकाई के निर्वाचित पदाधिकारी ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर से गुरूवार को मुलाकात की. इस मौके पर संघ की संक्षिप्त जानकारी के विभिन्न मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा हुई.

दिवंगत अनिल सोनी की पुत्री के अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण और दिवंगत रथ राम पटेल के पुत्री की वनपाल के पद पर नियुक्ति को लेकर विशेष चर्चा की गई. सभी संवर्गों के समयमान, पदोन्नति और वन विभाग के कुशल तथा सक्षम मार्गदर्शन के लिए अध्यक्ष अरुण पांडेय द्वारा भारतीय वन सेवा संघ द्वारा आभार प्रकट किया गया.