रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान चल रहा है. मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोग बढ़-चढ़ कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं कई इलाकों में मतदान की गति बेहद धीमी चल रही है. मतदान को लेकर धीमी गति की वजह नक्सलियों की धमकी के अलावा बार-बार ईवीएम का खराब होना और लंबे समय तक वोटिंग बाधित होना भी है. नक्सलियों द्वारा मतदान का बहिष्कार करने के पोस्टर और पिछले 10 दिनों में आधा दर्जन से ज्यादा छोटी बड़ी वारदातों को अंजाम दिया. जिसमें बड़ी संख्या में जवान भी शहीद हुए उसके बावजूद बस्तर संभाग में फोर्स कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जंगलों में बनाए गए बूथों में मतदान करा रही है. आज जिन 18 सीटों में मतदान हो रहा है उसमें बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव जिले की 6 सीटें शामिल हैं.
प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 18 विधानसभा क्षेत्रों के 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता हैं. मतदान के लिए चार हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. प्रथम चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
सुबह 10 बजे तक मतदान की स्थिति
कोंडागांव में 14 प्रतिशत, अंतागढ़ 16 फीसदी, बस्तर में 13, राजनांदगांव में 15, कांकेर 15, भानुप्रतापपुर में 5 प्रतिशत, कोंटा में 7, दंतेवाड़ा में 11, खैरागढ़ में 13, केशकाल 14, मोहला मानपुर में 18 प्रतिशत, खुज्जी 12, चित्रकोट 19, जगदलपुर में 17, डोंगरगांव में 20 प्रतिशत मतदान सुबह 10 बजे तक हुआ है.