उत्तर प्रदेश। उत्तप्रदेश में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं का धुँधाधार चुनाव प्रचार जारी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर मंत्रिमंडल के कई सदस्य और अन्य नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया. सीएम भूपेश बघेल ने यूपी में अपने चुनाव प्रचार के सातवें दिन पीएम पुनिया के इलाके में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पुनिया के बाराबंकी लोकसभा सीट पर इस बार पीएल के बेटे तनुज पुनिया चुनावी मैदान में. यहाँ भूपेश बघेल और मो. अकबर ने चुनाव प्रचार किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फतेहपुर, बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम छग के किसानों का 10,000 करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हैं, धान का समर्थन मूल्य 2500 रु/क्विंटल दे सकते हैं, आदिवासियों को उनकी जमीन वापस कर सकते हैं, तो हां! गरीबी पर वार, 72 हजार भी होकर रहेगा.
फतेहपुर, बाराबंकी में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम छग के किसानों का 10,000 करोड़ का कर्ज माफ कर सकते हैं, धान का समर्थन मूल्य 2500 रु/क्विंटल दे सकते हैं, आदिवासियों को उनकी जमीन वापस कर सकते हैं, तो हां! गरीबी पर वार, 72 हजार भी होकर रहेगा।#AbHogaNYAY pic.twitter.com/XV4IjOXju3
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2019
वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी के लोकसभा सीट अमेठी में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चुनावी मोर्चा संभाला. यहाँ ताम्रध्वज साहू ने रायपुर महापौर प्रमोद दुबे के साथ गाँवों में जनसंपर्क किया, पेड़ के नीचे चौपाल भी लगाई. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अमेठी लोकसभा के फुरसतगंज में आयोजित जन सभा में जनता का अपार स्नेह तथा आशीर्वाद प्राप्त हुआ. उत्तर प्रदेश की जनता तैयार है ‘ न्याय ‘ के साथ आगे बढ़ने को. इस सभा में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी और वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे का साथ मिला.
अमेठी लोकसभा के फुरसतगंज में आयोजित जन सभा में जनता का अपार स्नेह तथा आशीर्वाद प्राप्त हुआ। उत्तर प्रदेश की जनता तैयार है ' न्याय ' के साथ आगे बढ़ने |
इस सभा में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी और वर्तमान महापौर श्री प्रमोद दुबे जी का साथ मिला..@INCIndia @INCUttarPradesh pic.twitter.com/nfpOr1Tl0p— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) April 30, 2019