Meghalaya, Nagaland, Tripura Election 2023 Exit Poll Result Live: पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में मतदान संपन्न हो गए हैं. इलेक्शन के बाद अब एग्जिट पोल में बताएंगे कि किस राज्य में किस पार्टी पर जनता ने भरोसा जताया है, किस पर पार्टी की तरफ पब्लिक का झुकाव ज्यादा नजर आया. पूर्वोत्तर के राज्यों में उग्रवाद, घुसपैठ और विकास जैसे मुद्दे आम हैं, तो इन चुनावों में भी यही मुद्दे हावी हैं. अब एग्जिट पोल के जरिए अंदाजा लगाया जाएगा कि जनता ने किस पार्टी पर ज्यादा भरोसा जताया है.

मेघालय का बादशाह कौन ?

मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल में जानिए कि राज्य में किसकी सरकार बनने की उम्मीद है. मेघालय की सभी 60 सीटों पर सर्वे हो चुका है.

Zee News-MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक NPP को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल में एनपीपी को 21-26 सीटें मिल रही हैं, जबकि बीजेपी को 6-11 सीटें मिलने का अनुमान है. टीएमसी को 8-13 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 3-6 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 10-19 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

मेघालय में इस बार कड़ा मुकाबला

मेघालय में इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 21 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 20 सीटों पर जीत हासिल की थी.

बीजेपी से गठबंधन के बाद सरकार बनाने में सफल रही. इस बार चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं होने से कांग्रेस, बीजेपी, एनपीपी और टीएमसी की निगाहें अपने दम पर बहुमत पर हैं.

त्रिपुरा में कौन मारेगा चुनावी बाजी ?

त्रिपुरा इलेक्शन एग्जिट पोल 2023: त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को चुनाव हुआ था. त्रिपुरा में एक चरण में हुए विधानसभा चुनाव में करीब 88 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे. उससे पहले आपको बता दें कि एग्जिट पोल में किसकी सरकार बनने की उम्मीद जताई जा रही है.

त्रिपुरा की सभी 60 सीटों पर सर्वे हो चुका है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में एक बार फिर बीजेपी की वापसी की उम्मीद है. एग्जिट पोल में बीजेपी को 36-45 सीटें मिल रही हैं, जबकि टीएमपी (टिपरा मोथा) को 9-16 सीटें मिलने का अनुमान है. लेफ्ट+ को 6-11 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 0 सीट दिख रही है.

त्रिपुरा में किसको कितना वोट ?

एग्जिट पोल के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी को सबसे ज्यादा 45 फीसदी वोट मिल रहे हैं. लेफ्ट+कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. टिपरा मोथा+ को 20 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

2018 में बीजेपी सरकार बनी थी

त्रिपुरा ने 2018 में एक बड़ा परिवर्तन देखा जब भाजपा ने 60 विधानसभा सीटों में से 44 सीटें जीतकर वाम शासन को समाप्त कर दिया। हालांकि, इस साल पार्टी को प्रद्योत देबबर्मा के नेतृत्व वाले टिपरा मोथा से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिसे आदिवासियों का समर्थन प्राप्त है. इस चुनाव में लेफ्ट और कांग्रेस भी पहली बार साथ नजर आए हैं.

नागालैंड में किसकी बनेगी सरकार ?

मेघालय और नगालैंड की 59-59 विधानसभा सीटों और त्रिपुरा की 60 और विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो चुके हैं. हालांकि मेघालय और नागालैंड में 60-60 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक काज़ेतो किनिमी ने नागालैंड के जुन्हेबोटो जिले की अकुलुतो सीट से निर्विरोध चुनाव जीत लिया है. वहीं मेघालय की सोहयोंग विधानसभा सीट पर एक प्रत्याशी के निधन के कारण इस सीट पर चुनाव टाल दिया गया है.

चुनाव में जनता ने किस पार्टी पर भरोसा जताया है और किस पार्टी को लेकर रुझान है, इसका अंदाजा एग्जिट पोल से लगाया जा सकता है. अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. इसलिए इस लिहाज से भी ये विधानसभा चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं.

मेट्रिज-जी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की वापसी हो सकती है. रुझानों के मुताबिक नागालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी को 35-43, कांग्रेस को 1-3, एनपीएफ को 2-5 और अन्य को 6-11 सीटें मिल रही हैं.

नागालैंड मैट्रिक्स-ज़ी न्यूज़

बीजेपी+एनडीपीपी: 35-43
कांग्रेस: 1-3
एनपीएफ: 2-5
अन्य: 6-11

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus