Election 2024 : देश के 9 राज्यों में 2023 में विधानसभा चुनाव हुए. जिसमें से भाजपा 4 और कांग्रेस 2 राज्यों में अपनी सरकार बनाई है. साथ ही 3 राज्यों में क्षेत्रीय दलों और गठबंधनों ने अपनी सरकार बनाई है. राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब लोकसभा चुनाव होना है जो वर्ष 2024 में होगा. लोकसभा चुनाव के साथ कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. क्योंकि साल 2024 में जब लोकसभा चुनाव होगा उस समय के एक-दो महीने बाद कई राज्यों के विधानसभा कार्यकाल के पांच साल पूरे हो जाएंगे. अगर चुनाव आयोग चाहे तो उन राज्यों में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव करवा सकता है. इसके साथ ही अन्य राज्यों में चुनावी लहर तेज हो जाएगी. आइये जानते हैं किन राज्यों में साल 2024 चुनाव का बिगुल बज सकता है और यहां कितने सीटें हैं.

संभावना जताई जा रही है कि साल 2019 में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव करवाएगा. हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है. हाल ही में लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन अधिनियम 2023 पारित हुआ है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बताया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहले 107 सीटें हुआ करती थीं जो परिसीमन में बढ़कर 114 हो गई हैं.

अमित शाह ने बताया कि दो सीटें कश्मीर विस्थापितों के लिए आरक्षित होंगी. एक सीट POK के विस्थापित व्यक्तियों के लिए दी जाएगी. इसमें से एक महिला होना जरूरी है. 9 सीटें ST के लिए आरक्षित की गई हैं. SC के लिए भी सीटों का आरक्षण किया गया है. परिसीमन आयोग की सिफारिश के पहले जम्मू में पहले 37 सीटें थीं जिसे अब 43 कर दी गई हैं. कश्मीर में पहले 46 सीटें थी अब 47 हुई हैं. POK की 24 सीटें हमने रिजर्व रखी हैं, क्योंकि वो हिस्सा हमारा है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहले 107 सीटें थीं जो अब बढ़कर 114 हो गई हैं. पहले दो नामांकित सदस्य हुआ करते थे अब 5 सदस्य होंगे. कश्मीर के कानून के हिसाब से दो महिलाओं को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाता है. धारा 15 के अनुसार किया जाता है. अब इसमें कश्मीरी प्रवासियों में 2, जिसमें एक महिला और POK से एक नामांकन किया जाएगा.

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हो रहा है. राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 41 सीटों में पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर सरकार बनाई. प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू हैं. राज्य में जेडीयू को 7 और 5 सीटों के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही थी. वहीं प्रदेश में लोकसभा की 2 और राज्यसभा की 1 सीट है. यहां विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 31 का है.

सिक्किम

सिक्किम राज्य की विधानसभा का कार्यकाल भी जून 2024 में समाप्त हो रहा है. राज्य में कुल 32 विधानसभा सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 17 है. 2019 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय पार्टी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्च को कुल 17 सीटें मिले थे. जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी. राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग हैं. राज्य में लोकसभा और राज्यसभा की 1-1 सीटें हैं.

ओडिशा

ओडिशा में जून 2024 में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. राज्य में कुल 147 विधानसभा सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 74 है. 2019 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD) को 112 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि भाजपा 23 और 9 सीटों पर सिमट गई थी. यहां के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं. जो साल 2000 से लगातार अब तक राज्य के मुख्यमंत्री हैं. अब देखना होगा कि साल 2024 में किसके सिर ताज सजेगा. ओडिशा में 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा सीटें हैं.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हो रहा है. ऐसे में 175 विधानसभा सीटों वाले आंध्र प्रदेश में चुनाव होना तय है. इस साल लोकसभा चुनाव भी होंगे और राज्य में कुल 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं और 11 सदस्य राज्यसभा में चुनकर आते हैं. प्रदेश में अभी YSR कांग्रेस सत्ता में है. जिसे 2019 के चुनाव में 175 में से 151 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिला था. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) को सिर्फ 23 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस, भाजपा जैसी राष्ट्रीय पार्टियां यहां खाता भी नहीं खोल पाई. प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी हैं. अब आगामी विधानसभा चुनाव में YSR का सीधे मुकाबला अन्य पार्टियों से रहेगा. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 88 है.

हरियाणा

हरियाणा में नवंबर 2024 में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 46 है. 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 40 सीटों पर कब्जा की. वहीं कांग्रेस को 31 सीटें मिली. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) 10 सीटों में जीत दर्ज की. इस चुनाव में बीजेपी और JJP ने गठबंधन कर सरकार बनाई. जहां मनोहर लाल खट्टर लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने. वहीं JJP के नेता दुश्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री बनाया गया. राज्य में 10 लोकसभा और 5 राज्यसभा में सीटें हैं.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2024 में समाप्त हो रहा है. राज्य में 288 विधानसभा सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 145 का है. 2019 विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105 सीटें मिलीं. शिवसेना की झोली में 56 सीटें आई. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) 54 और कांग्रेस 44 सीटें जीती. इस चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन में NDA के तहत चुनाव लड़ा और जीत मिली. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर काफी घमासान हुआ. पहले भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और NCP नेता अजीत पवार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और अगले ही दिन दोनों को इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन बनाया और शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने. इसके बाद साल 2022 में शिवसेना में बड़ी बगावत हुई और पार्टी दो हिस्सों में बंट गई. भाजपा ने एकनाथ शिंदे के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई और एकनाथ शिंदे राज्य के नए मुख्यमंत्री बने. बाद में NCP भी टूट गई और एक हिस्सा सरकार में शामिल हो गया. यहां 2024 का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है. राज्य में लोकसभा की 48 और राज्यसभा की 19 सीटें हैं.

झारखंड

झारखंड विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त हो रहा है. चुनाव आयोग झारखंड में चुनाव साल 2024 में ही करा सकता है. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटे हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 41 है. 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां मुकाबला UPA और NDA गठबंधन के बीच था. UPA के झोली में 47 सीटें आई. जिसमें से 30 झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM), 16 कांग्रेस और 1 सीट पर लालू यादव की RJD पार्टी को जीत मिली. वहीं NDA की ओर से चुनावी मैदान में केवल बीजेपी थी. जिसे 25 सीटों पर जीत मिली. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं. राज्य में लोकसभा की 14 और राज्यसभा की 6 सीटें हैं.

दिल्ली

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त होगा. अगर चुनाव आयोग सभी चुनावी राज्यों में एक साथ चुनाव कराता है तो दिल्ली में भी 2024 के अंत में विधानसभा चुनाव हो सकता है. राज्य में 70 विधानसभा सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार दूसरी बार जीतकर सत्ता में आई. 70 सीटों में AAP को 62 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं भाजपा को 8 सीटें मिलीं और कभी सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका. राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. राज्य में लोकसभा की 7 और राज्यसभा की 3 सीटें भी हैं.