सुधीर दंडोतिया, भोपाल. Lok Sabhe Election 2024 के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर भी पहले फेज में मतदान होगा. इधर, बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी एमपी लोकसभा चुनाव के लिए अपने 6 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है.

पार्टी ने भगवती प्रसाद को सागर संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया है. जबकि विदिशा से केएल लड़िया, देवास से राजेंद्र चोकोटिया, प्रकाश चौहान को उज्जैन से, धूम सिंह मंडलोई को धार से जबकि मुन्ना लाल तेजी को खंडवा से प्रत्याशी बनाया है.

खजुराहो में समाजवादी पार्टी का यू टर्नः सपा ने फॉरवर्ड ब्लॉक से समर्थन लिया वापस, सियासी चर्चा गर्म

गौरतलब है कि बीते महीने पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की तीसरी जारी की थी. जिसमें मैहर से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी को सतना, खजुराहो से कमलेश पटेल, सीधी से पूजन राम साकेत, मंडला से इंदर सिंह उइके, छिंदवाड़ा से उमाकांत बन्देवार, मंदसौर से कन्हैया लाल मालवीय जबकि बैतूल से अशोक भलावी को टिकट दिया था. लेकिन अशोक भलावी का मंगलवार का निधन हो गया.

Read More11 अप्रैल महाकाल आरती: कण-कण में महादेव, घर बैठे यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर के दर्शन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H