सुधीर दंडोतिया, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले का चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. मध्य प्रदेश में भी 6 सीटों पर वोटिंग होगी. बीजेपी के दिग्गज नेताओं और स्टार प्रचारकों ने मैदान संभाल लिया है. आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. इसी बीच प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने विपक्ष और दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मंदिर का विरोध और दुआ, दोहरा चरित्र नहीं चलेगा.
वहीं बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं को लेकर डॉ यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथी भाजपा में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहे हैं. हमने सभी के मान सम्मान रखने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के पूर्व विधायक पारुल साहू, शेर सिंह यादव और अमित सक्सेना भाजपा में शामिल हुए हैं… एक तरफ वे मंदिर का विरोध करते हैं और दूसरी तरफ ‘दुआ’ करते हैं. ये दोहरा चरित्र नहीं चलेगा. जनता माफ नहीं करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बनाएंगे जो साफ दिखाई दे रहा है.
लोकसभा चुनाव 2024: दिग्विजय सिंह 16 अप्रैल को जमा करेंगे नामांकन, कार्यकर्ताओं से की ये अपील
मोहन यादव ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि अति हो गई… भगवान राम के मंदिर का विरोध करते हैं. दूसरी तरफ दुआ करते हैं. दोहरा चरित्र नहीं चलेगा, एक लाइन कुछ भी पकड़ लो. जिस ढंग कल नोट पकड़ाए हैं, डरा धमका रहे हैं. वो खुद भी डर के मारे 400-400 उम्मीदवार की बात कर रहे हैं. इसका मतलब, केवल बहाना बनाकर, हार से बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं. जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा, इस बार निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बना रहे हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक