Election 2025: रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर जिला स्तर पर एक्सरसाइज पूरी होने के बाद पैनल तैयार कर लिया गया है. जिला स्तर पर रायशुमारी के बाद रायपुर के 27 वाडौँ में ही सिंगल नाम पर सहमति बन पाई है. वहीं शेष 43 वाडों में दावेदार पैनल में फंसे हुए हैं. अब प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में आज होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में रायपुर के 43 वार्डों के लिए ही मंथन होगा.

इन वार्डों में सहमति बनाने वरिष्ठ नेताओं को भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है. वहीं 27 वार्डों में सिंगल नाम तय होने के बाद यहां सिर्फ उम्मीदवारी की मुहर लगने की औपचारिकता ही बाकी रह जाएगी. चुनाव समिति में एकल नाम वाले 27 वार्डों के पैनल के दावेदारों के नाम से सिर्फ वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया जाएगा. देर रात तक रायपुर के शेष वार्डों के नाम तय किए जाने के संकेत हैं.

वार्ड का नामवार्ड क्रमांकपैनल का नाम
पं. जवाहरलाल नेहरू वार्ड2घनश्याम छत्रि
कालीमाता वार्ड12प्रियंका अमितेश भारद्वाज
कन्हैयालाल बाजारी वार्ड15घनश्याम देवांगन
डॉ. भीमराव अंबेडकर वार्ड11हेमंत पटेल
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड19वारेन साहू
रामकृष्ण परमहंस वार्ड20श्रीकुमार मेनन
पं. ईश्वरीचरण शुक्ल वार्ड22नीलमा सिंह
शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड23रोनिता प्रकाश जगत
सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड24दीप मनीराम साहू
दानवीर भामाशाह वार्ड26रूखमणी सुंदर जोगी
शहीद हेमू कालाणी वार्ड28श्रीनिवास राव
शंकर नगर वार्ड30मनोज मसंद
नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड31निशा धोतरे
शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड37दाऊलाल साहू
ठाकुर प्यारेलाल वार्ड39संगीता दुबे
पं. सुंदरलाल शर्मा वार्ड41भारती शर्मा
सिविल लाइन वार्ड46नीलम जगत
लाल बहादुर शास्त्री वार्ड51रेणु जयंत साहू
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड52राजकुमार साहू
बाबू जगजीवन राम वार्ड53सूरज जांगड़े
कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड54उमा निर्मलकर
रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड55मानसिंह ध्रुव
भगवतीचरण शुक्ल वार्ड57एजाज ढेबर
मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड59कविता अमित दास
वामनराव लाखे वार्ड66सर्वजीत सिंह ठाकुर
माधवराव सप्रे वार्ड69बीरेन्द्र देवांगन
संत रविदास वार्ड70देवेन्द्र साहू
वार्ड क्रमांकपैनल में दावेदारों की संख्या
1, 7, 8, 10, 16, 21, 32, 33, 35, 38, 40, 42, 43, 48, 50, 56, 64, 65, 682
3, 17, 25, 34, 47, 61, 623
4, 6, 9, 13, 14, 27, 29, 36, 44, 49, 60, 63, 674
कुछ विशेष वार्ड5