कवर्धा से प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट

Municipal elections 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस ऐलान के साथ ही छत्तीसगढ़ देश में वन स्टेट-वन इलेक्शन लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है. इसे लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जिस तरह से हमारा देश एक देश एक चुनाव की तरफ आगे बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी वन स्टेट-वन इलेक्शन का निर्णय लिया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश एक राज्य एक चुनाव की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

कांग्रेस ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम तिथि को लेकर सवाल उठाया है. कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि तीन अलग-अलग चरण में पंचायत चुनाव का परिमाण क्यों जारी किया जा रहा है, इससे परिणाम प्रभावित हो सकता है.
एक साथ 24 फरवरी को परिणाम जारी किया जाए. इस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हर बार इसी तरह होता है. पिछली बार उनकी सरकार थी तब भी हुआ था. अमला एक भाग में चुनाव कराकर दूसरे भाग में जाता है, क्योंकि पंचायती राज में वहीं पर वोटिंग और वहीं पर शाम तक मतगणना होती है. यही प्रक्रिया चल रही है. इस कारण से अधिक बल की जरूरत पड़ती है.

इस चुनाव में बहुत कम समय है, इसे कितना चुनौती मानते हैं. इस सवाल पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, राजनीतिक कार्यकर्ता मैं भी हूं. इस बात को बखूबी समझता हूं. निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख बता दी है. इस पर हमको काम करना है. चुनाव के दिन कोई काम नहीं कर करता. सालों साल की मेहनत होती है तब जाकर कोई निर्णय जनता देती है.

आप जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं, यह चुनाव कितना कठिन होता है. इस पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, पंचायती राज का चुनाव बहुत मजेदार होता है. माता, बहनें और गांव वाले एक साथ चार वोटिंग करते हैं, जिसमें पंच, सरपंच, जनपद और जिला सदस्य के लिए ग्रामीण बहुत चतुराई से वोटिंग करते हैं. एक ही मतदान केंद्र की पेटियों से जब रिजल्ट निकलता है तो आश्चर्यजनक रिजल्ट निकलता है. जनता का निर्णय मतदान केंद्र में ही सुनाया जाता है.

निकाय और पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थकों की होगी जीत

नगरीय निकाय चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएंगे. इस सवाल पर विजय शर्मा ने कहा, प्रदेश में अदभुत काम हुए हैं. 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन की राशि मिल रही है. साढ़े 5 लाख लोगों काे भूमहीन कृषि मजदूर की राशि मिल रही. किसानों को दो साल का बकाया बोनस मिला. एकड़ पीछे 21 क्विंटल धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा है. पूरे क्षेत्रों में गजब का निमार्ण कार्य हुए हैं. पंचायत राज चुनाव में जनता का आशीर्वाद भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों को मिलेगा. नगरीय निकाय चुनाव में सिम्बाल के आधार पर चुनाव होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समर्थन में जनता का मुहर लगने वाला है.

देखें डिप्टी सीएम विजय शर्मा से बातचीत का पूरा वीडियो –