रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही एक बार फिर सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी पांच राज्यों में जीत दर्ज करने का दावा किया है. वहीं छत्तीसगढ़ की भूपेश पर जमकर निशाना साधते हुए बीजेपी का मुद्दा लपकने का आरोप लगाया.

बीजेपी के छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी ओम माथुर ने राज्य की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले चार साढ़े चार साल में कोई विकास नहीं हुआ है जो विकास हुआ था वह बीजेपी की सरकार के दौरान हुआ था. ओम माथुर ने कांग्रेस पर मुद्दा छीनने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के वक्त हिंदुत्व और गाय-गोबर का मुद्दा जो बीजेपी का मुद्दा है वह छत्तीसगढ़ सरकार ने लपकने का प्रयास किया है लेकिन उसमें भी वह घोटाला कर गए.

कमल ही एक चेहरा

बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ने पर ओम माथुर ने कहा कि कोई नुकसान नहीं है हमने कई राज्यों में ऐसा प्रयोग किया है. हमारे लिए कमल ही एक चेहरा है और इस पर जनता भरोसा करती है.

छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से दर्ज करेंगे जीत

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने चुनाव में बहुमत से जीत का दावा करते हुए कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है. हम सभी पांच राज्यों में सरकार बनाएंगे. छत्तीसगढ़ में बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. ओम माथुर ने पीएससी मामलें में सीएम भूपेश के ‘रमन सरकार पहले घोटाले की जांच कराए’ बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर पार्टी को किसी भी विषय मे बोलने का अधिकार है, पूर्ण रूप से कांग्रेस का भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है. कोई विधायक, ऐसा कोई दल या क्षेत्र नहीं बचा है जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो. इन्होंने प्रधानमंत्री की योजनाओं में भ्रष्टाचार किया, गौशाला में पैसा खाया है इसलिए उन्हें बोलने का अधिकार नहीं है. अब इसका फैसला जनता करेगी.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.