2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को पराजित किया था. आम आदमी पार्टी (आप) के कुमार विश्वास भी यहां से चुनाव लड़े थे जिनकी जमानत जब्त हो गई थी.

कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट चर्चित सीटों में से एक है. राहुल गांधी अमेठी से लगातार तीसरी बार सांसद हैं. राहुल गांधी पर इस गढ़ को बरकरार रखने की चुनौती है. लेकिन रूझान जो अमेठी से आ रहे है वो कांग्रेस के लिए चिंताजनक है. रूझानों के मुताबिक स्मृति ईरानी 5700 वोटों से आगे चल रही है.

राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए जहां बीजेपी ने एक बार फिर से स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा था तो वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.

2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी को पराजित किया था. आम आदमी पार्टी (आप) के कुमार विश्वास भी यहां से चुनाव लड़े थे जिनकी जमानत जब्त हो गई थी. समाजवादी पार्टी ने इस सीट से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा था. यहां अब तक हुए 16 लोकसभा चुनावों और 2 उपचुनाव में कांग्रेस ने 16 बार जीत दर्ज की है. 2014 में राहुल गांधी को 408,651 वोट मिले थे जबकि स्मृति ईरानी को 300,74 वोट मिले थे.  इस तरह जीत का अंतर 1,07,000 वोटों का ही रह गया था जबकि 2009 में कांग्रेस अध्यक्ष की जीत का अंतर 3,50,000 से भी ज्यादा का रहा था.

आज की सबसे बड़ी खबरः चंद्रमा की दशा का इशारा, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे दोबारा