महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आ रहे हैं. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. वहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक सीट पर भी उपचुनाव की मतगणना जारी है.  महाराष्ट्र के रूझानों की अगर हम बात करें तो बीजेपी यहां अपने साहयोगी दल शिवसेना के साथ 185 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं हरियाणा में रूझान जो सामने आ रहे हैं उसमें कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर दिख रही है वहीं जेजेपी और अन्य दलों ने भी यहां कुछ सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो रूझानों में झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया बीजेपी के भानु भूरिया से आगे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ की चित्रकोट विधानसभा की बात करें तो यहां कांग्रेस के राजमन बेंजाम रूझानों में शुरू से ही बढ़त बनाए हुए हैं. यहां बीजेपी के लच्छूराम कश्यप चारों राउँड की काउंटिंग में पीछे चल रहे हैं.

चुनावी रुझान

महाराष्ट्र में बीजेपी 107, शिवसेना 70,कांग्रेस 39,एनसीपी 51 अन्य 20 सीटों पर आगे. कुल विधानसभा सीटें 288

हरियाणा में बीजेपी 42, कांग्रेस 34, जेजेपी 06, अन्य 08. कुल विधानसभा सीटें 90

मध्यप्रदेश में चौथे राउंड की गिनती खत्म, कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया 4755 वोटों से चल रहे आगे

छत्तीसगढ़ में पांचवें राउंड की काउंटिंग खत्म, कांग्रेस के राजमन बेंजाम 3614 वोटों से आगे चल रहे हैं.