Election Breaking: नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी चुनावों के बाद की स्थिति की निगरानी के लिए वरिष्ठ नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं. खड़गे ने पार्टी के विभिन्न राज्यों में चुनावी परिदृश्य का आकलन करने के लिए एआईसीसी पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्नाटका के गृहमंत्री मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर को महाराष्ट्र में एआईसीसी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं, झारखंड में एआईसीसी पर्यवेक्षक के रूप में कांग्रेस नेता तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरु को नियुक्त किया गया है.