![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कोरबा। प्रदेश में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है. अब बाकी 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है. इसको लेकर अब मैदानी क्षेत्रों में माहौल भी बनने लगा है. जनसभा और रोड शो के साथ लगातार प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेनिंग भी कर रहे हैं. इस बीच प्रत्याशियों को कहीं समर्थन तो कहीं विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/image-2023-11-08T131846.610.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-01-at-11.09.39-AM-1024x576.jpeg)
प्रत्याशी के विरोध का ताजा मामला कोरबा से आया है यहां प्रचार करने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी लखन लाल देवांगन को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. मुड़पार बस्ती के लोगों ने लखन लाल को जमकर खरी खोटी भी सुनाई. लोगों सवाल भी पूछा की जिस दौरान वो महापौर थे उन्होंने इलाके के विकास के लिए क्या किया. ये सब सुनकर बीजेपी प्रत्याशी लखन लाल देवांगन वहां से चलते बने. हालांकि वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जरूर लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार ही नहीं थे.
वहीं भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन के मोहल्ले में प्रचार करने गए प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी विरोध का सामना करना पड़ा. जिसको लेकर जयसिंह ने कहा कि मोहल्ला किसी के बाप का नहीं है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के विधायक हैं, हर जगह प्रचार करने जा सकते हैं.
बहरहाल, अब जनता किसको पसंद करती है और किसको न पसंद इसका पता तो आने वाले वक्त पर ही पता चलेगा. जब 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक