राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा-विधानसभा उपचुनाव प्रचार का शोरगुल आज थम जाएगा। प्रचार का आज आखरी दिन है। पहली बार 48 घंटे की जगह 72 घंटे पहले ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। कोविड प्रोटोकॉल और निष्पक्ष मतदान के चलते निर्वाचन आयोग (Election Commission)  ने यह फैसला लिया है। वहीं बाहरी लोगों को शाम तक चुनावी क्षेत्र आज छोड़ देना होगा। निर्वाचन आयोग ने चुनावी क्षेत्र से बाहरी लोगों को बाहर निकालने के कड़े निर्देश जारी किया है।

दूसरी तरफ प्रचार थमने से पहले दिग्गजों की आज कई बड़ी सभाएं हैं। बीजेपी से सीएम शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज भी तबाड़तोड़ कई रैलियां करेंगे। कांग्रेस से कमलनाथ और सचिन पायलट भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रचार करेंगे। सचिन पायलट पहुंचे। पंधाना, बड़वाह और मांधाता विधानसभा क्षेत्र में तीन सभाएं करेंगे। तीनों गुर्जर बाहुल विधानसभाएं हैं।

बता दें कि मप्र की एक लोकसभा और 3 विधानसभा में मतदान 30 अक्टूबर को होगा। 2 नवंबर को मतगणना होगी। मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।