सत्या राजपूत, रायपुर- प्रदेश में आज दूसरे चरण के तीन लोकसभा क्षेत्र कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह से ही पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार दिखाई दी. चुनाव आयोग को शाम 5 बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के तीन सीटों पर 71.09 फीसदी मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने बताया कि ये अंतिम आंकड़े नहीं है. ये आंकड़ा और बढ़ सकता है.

12 राज्यों की 95 सीटों में वोट डाले गए. आज सुबह से ही मतदान केन्द्रों में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही. तेज धूप की वजह से दोपहर के समय मतदान की गति कुछ धीमी रही. लेकिन जैसे-जैसे सूरज ढलते गया वैसे-वैसे ही मतदान की गति में फिर से तेजी आ गई.

छत्तीसगढ़ की सभी तीनों सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कोरबा में भारी मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 59. 72 प्रतिशत तक रहा. वहीं शाम 5 बजे तक जो रिपोर्ट आयोग को प्राप्त हुई है उसके मुताबिक71.09 प्रतिशत रहा. जिसके और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. जैसे ही शाम के पांच बजे वैसे ही मतदान केन्द्रों के गेट बंद कर दिये गए.

लाईव प्रेस कॉफ्रेंस-

https://www.facebook.com/CEOChhattisgarh/videos/807159136308680/