नई दिल्ली। चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने आज दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी के चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि असम में तीन चरणों में चुनाव होगा.
-27 मार्च को पहला चरण का चुनाव होगा.
-दूसरे चरण का मतदान 1 अप्रैल को
-तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को
सभी राज्यों के नतीजे 2 मई को आएंगे.
-केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में एक चरण में वोटिंग होगी. तीनों राज्यों में 6 अप्रैल को चुनाव होंगे. केरल की छह खाली संसदीय सीटों पर चुनाव भी 6 अप्रैल को ही होंगे.
पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के 294 सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान किया जाएगा.
– पहला चरण का मतदान 27 मार्च को होगा.
-दूसरा चरण 1 अप्रैल
-तीसरा चरण 6 अप्रैल
-चौथा चरण 10 अप्रैल
-पांचवां चरण 17 अप्रैल
-छठवां चरण 22 अप्रैल
-सातवां चरण 26 अप्रैल
-आठवां चरण 29 अप्रैल
बंगाल में 8 फेज का शेड्यूल
पहला फेज
सीटें: 30 (पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्वी मेदिनीपुर)
अधिसूचना: 2 मार्च
नामांकन: 9 मार्च
स्क्रूटनी: 10 मार्च
नाम वापसी: 12 मार्च
वोटिंग: 27 मार्च
काउंटिंग: 2 मई
दूसरा फेज
सीटें: 30 (बांकुड़ा, पश्चिमी मेदिनीपुर, पूर्वी मेदिनीपुर, दक्षिण-24 परगना)
अधिसूचना: 5 मार्च
नामांकन: 12 मार्च
स्क्रूटनी: 15 मार्च
नाम वापसी: 17 मार्च
वोटिंग: 1 अप्रैल
तीसरा फेज
सीटें: 31
अधिसूचना: 12 मार्च
नामांकन: 19 मार्च
स्क्रूटनी: 20 मार्च
नाम वापसी: 22 मार्च
वोटिंग: 6 अप्रैल
चौथा फेज
सीटें: 44
अधिसूचना: 16 मार्च
नामांकन: 23 मार्च
स्क्रूटनी: 24 मार्च
नाम वापसी: 26 मार्च
वोटिंग: 10 अप्रैल
पांचवां फेज
सीटें: 45
अधिसूचना: 23 मार्च
नामांकन: 30 मार्च
स्क्रूटनी: 31 मार्च
नाम वापसी: 3 अप्रैल
वोटिंग: 17 अप्रैल
छठा फेज
सीटें: 43
अधिसूचना: 26 मार्च
नामांकन: 3 अप्रैल
स्क्रूटनी: 5 अप्रैल
नाम वापसी: 7 अप्रैल
वोटिंग: 22 अप्रैल
सातवां फेज
सीटें: 36
अधिसूचना: 31 मार्च
नामांकन: 7 अप्रैल
स्क्रूटनी: 8 अप्रैल
नाम वापसी: 12 अप्रैल
वोटिंग: 26 अप्रैल
आठवां फेज
सीटें: 35
अधिसूचना: 31 मार्च
नामांकन: 7 अप्रैल
स्क्रूटनी: 8 अप्रैल
नाम वापसी: 12 अप्रैल
वोटिंग: 29 अप्रैल
असम में 3 फेज में चुनाव
पहला फेज
सीटें: 47
अधिसूचना: 2 मार्च
नामांकन: 9 मार्च
स्क्रूटनी: 10 मार्च
नाम वापसी: 12 मार्च
वोटिंग: 27 मार्च
दूसरा फेज
सीटें: 39
अधिसूचना: 5 मार्च
नामांकन: 10 मार्च
स्क्रूटनी: 16 मार्च
नाम वापसी: 17 मार्च
वोटिंग: 1 अप्रैल
तीसरा फेज
सीटें: 40
अधिसूचना: 12 मार्च
नामांकन: 19 मार्च
स्क्रूटनी: 20 मार्च
नाम वापसी: 22 मार्च
वोटिंग: 6 अप्रैल
केरल में एक फेज में चुनाव
अधिसूचना: 12 मार्च
नामांकन: 19 मार्च
स्क्रूटनी: 20 मार्च
नाम वापसी: 22 मार्च
वोटिंग: 6 अप्रैल
तमिलनाडु में भी एक फेज होगा
अधिसूचना: 12 मार्च
नामांकन: 19 मार्च
स्क्रूटनी: 20 मार्च
नाम वापसी: 22 मार्च
वोटिंग: 6 अप्रैल
बंगाल में 1 लाख से ज्यादा मतदान केंद्र और असम में 33 हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर होंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने कहा कि पांच राज्यों के 824 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे. 18.6 करोड़ वोटर मतदान करेंगे. नामांकन की आनलाइन सुविधा होगी. घर-घर में अधिकतम पांच लोग प्रचार कर पाएंगे. नामांकन के समय अधिकतम दो लोग होंगे. सिक्योरिटी मनी आनलाइन जमा करनी होगी. सभी राज्यों में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती होगी.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों पर चुनाव के लिए ट्रायल शुरू किए थे. इसके बाद बिहार चुनाव की चुनौती आई. यह ईसीआई के लिए यह एक शानदार क्षण था. यह एक लिटमस टेस्ट की तरह सिद्ध हुआ.
बता दें कि बंगाल में 294 विधानसभा सीट है. वहीं असम 126, तमिलनाडु 234, केरल 140, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में 30 सीट हैं. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में सिर्फ एक राज्य असम में भाजपा की सरकार है. वहीं केंद्र शासित पुडुचेरी में पिछले हफ्ते कांग्रेस की सरकार गिर गई. इससे वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है.