नई दिल्ली . मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग हरसंभव कदम उठा रहा है. आयोग की ओर से दिल्लीवालों के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनमें लिखा है, ‘देश के लिए कुछ करने का मौका जाने ना दें. मतदान के दिन कोई बहाना नहीं. अपना वोट गर्व के साथ करें और लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में शामिल हों. वोटिंग से जुड़ी हर दिक्कत के लिए elections24.eci. gov.in पर जाएं.’
आयोग के अधिकारियों ने कहा कि यदि किसी मतदाता को कोई परेशानी है तो वह ऑनलाइन भी संपर्क कर सकता है. उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को घर से लाने और ले जाने के लिए भी व्यवस्था की गई है. साथ ही, मतदान केंद्रों पर अन्य सुविधाएं की गई हैं, ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. दूसरी ओर कुछ होटल, रेस्तरां और मॉल आदि ने भी जागरुकता अभियान में हिस्सेदारी की है.
मेरी अपील है कि मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करें. होली, दशहरा, दीवाली और ईद जैसे त्योहार तो हर साल आते हैं, लेकिन लोकतंत्र का यह त्योहार पांच साल में एक ही बार आता है. भारत के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते भारत के लिए एक सक्षम सरकार चुनने की जिम्मेदारी हम सब की है.
-वीके सक्सेना, उपराज्यपाल
मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में अपना वोट डालने की अपील करता हूं. मौसम भले ही प्रतिकूल न हो, लेकिन नागरिक के रूप में यह हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें. गर्मी, ठंड और बारिश मौसम का हिस्सा हैं.
-पी. कृष्णमूर्ति, मुख्य निर्वाचन अधिकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक