रायपुर. लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक और व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है. इन प्रेक्षकों से आम जनता रायपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में सुबह 11 से 12 बजे तक मुलाकात किया जा सकता है. इसके अलावा इन प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जिसमें लोग संपर्क कर सकते हैं.

सामान्य प्रेक्षक आईएएस केशव कुमार पाठक को रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र की और सामान्य प्रेक्षक आईएएस चंद्रशेखर को बलौदा बाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण और आरंग की जिम्मेदार दी गई है. पुलिस प्रेक्षक आईपीएस रंजीत मिश्रा को रायपुर और दुर्ग क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा व्यय प्रेक्षक आईआरएस कुमार अजीत को बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, आरंग और व्यय प्रेक्षक आईआरएस जाधवर विवेकानंद को रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण और अभनपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.