भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्टार प्रचार की सूची से हटाए जाने के चुनाव आयोग के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. इस फैसले के खिलाफ राज्यसभा सांसद और अधिवक्ता विवेक तन्खा ने याचिका लगाई थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आयोग के फैसले पर रोक लगा दी है.
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए कमलनाथ ने भरी सभा में कांग्रेस के पूर्व विधायक इमरती देवी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की थी, जिस पर की गई शिकायत पर चुनाव आयोग ने कमलनाथ को स्टार प्रचारक की सूची से हटा दिया था.
*म०प्र० पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को स्टार प्रचारक की सूची से हटाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्शन कमीशन के आदेश पर रोक । राज्य सभा सांसद श्री विवेक तनख़ा जी द्वारा कमल नाथ जी के पक्ष में लगाई गई थी सुप्रीम कोर्ट में पेटिशन ।
— Vivek Tankha (@VTankha) November 2, 2020